विधवा महिला को मारपीट कर दबंगों ने घर से भगाया
विधवा महिला को मारपीट कर दबंगों ने घर से भगाया
प्रयागराज। उतराव थाना क्षेत्र के उतराव गांव में दबंगों ने एक विधवा महिला को मारपीट कर घर से भगा दिया। पीड़ित महिला ने स्थानीय थाने में दबंगों के खिलाफ लिखित नामजद तहरीर देकर कानूनी कार्रवाई किए जाने की मांग की है।
पुलिस मामले की जांच कर रही है। उतराव गांव निवासी मुशतरी बेगम जिसके पिता व माता की मृत्यु हो चुकी है।पिता के कोई बेटे नही थे तो सेवा सत्कार बेटी मुशतरी करती थी।मृत्यु के पहले ही पिता ने दोनो कमरे अपनी बेटी मुशतरी को दे दिया था। पीड़िता ने बताया की वह पति के मृत्यु के बाद से यहां रह रही है।वह अपनी बेटी के घर कुछ दिन के लिए चली गई थी।जब वह अपने घर में रहने के लिए आई तो पड़ोस के दबंगो द्वारा उसके कमरे में ताला मारकर कब्जा कर लिया गया। तथा उसे मारपीट कर भगा दिए। पीड़ित महिला थाना उतराव में दबंगों के खिलाफ लिखित नामजद तहरीर देकर कानूनी कार्रवाई की मांग की है।पुलिस मामले की जांच कर रही है।
www.khabarjagat24.com
रिपोर्ट संदीप शुक्ला