April 24, 2025

जूनियर शिक्षक भर्ती प्रक्रिया को आगे बढ़ाने हेतु शिक्षा निदेशालय का घेराव

0

जूनियर शिक्षक भर्ती प्रक्रिया को आगे बढ़ाने हेतु शिक्षा निदेशालय का घेराव

प्रयागराज* प्रदेश के 3049 सहायता प्राप्त जूनियर हाईस्कूलों में प्रधानाध्यापकों एवं सहायक अध्यापकों के पदों पर भर्ती प्रक्रिया को आगे बढ़ाने के लिए अभ्यर्थियों ने सोमवार को जूनियर शिक्षक संघर्ष समिति के प्रदेश अध्यक्ष नागेंद्र पाण्डेय के नेतृत्व में शिक्षा निदेशालय का घेराव किया ।

विगत 15 फरवरी को न्यायालय से निर्णय आने के बाद भर्ती प्रक्रिया को शीघ्र आगे बढ़ाने के लिए अभ्यर्थियों की भारी संख्या शिक्षा निदेशालय प्रयागराज पर दिखी।
नागेन्द्र पाण्डेय की उप शिक्षा निदेशक और अपर शिक्षा निदेशक से सीट वृद्धि और शासनादेश को लेकर वार्ता हुई । अधिकारियों के द्वारा सीट वृद्धि एवं जल्द से जल्द शासनादेश जारी करने को आश्वासन दिया गया। उन्होंने कहा की न्यायालय से निर्णय आने के बाद मैं स्वयं और मेरे सभी कर्मचारी ऐक्टिव हैं जिससे आचार संहिता का प्रभाव न पड़े और किसी भी परिस्थिति में आचार संहिता में भी इस भर्ती को पूर्ण किया जाए। प्रदेश के कोने कोने से आए हुए समस्त अभ्यर्थियों जिसमे नागेंद्र पाण्डेय (भूतपूर्व सैनिक), कमलेश यादव (जौनपुर) अंकित रावत, राहुल यादव, नितेश पाण्डेय आदि सैकड़ों अभ्यर्थियों ने इन अधिकारियों के प्रति आभार प्रकट किए ।
www.khabarjagat24.com
रिपोर्ट सहयोगी विनोद कुमार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *