दबंगों ने किया विकलांग की पिटाई, दिया जातिसूचक गालिया
दबंगों ने किया विकलांग की पिटाई, दिया जातिसूचक गालिया
जगतपुर। उतरांव थाना क्षेत्र के नीमी डीहवा गांव निवासी विकलांग अक्षय कुमार पुत्र दयाराम गांव के कोटे की दुकान पर बृहस्पतिवार को सुबह खाद्यान्न लेने गया हुआ था
जहां पर गांव के कुछ दबंगों ने पैसे के लेनदेन को लेकर जमकर लात घूसो से उसकी पिटाई कर उसको जान से मारने की धमकी दी और जातिसूचक गालिया दिया। वही बीच बचाव करने के लिए जब कोटे पर मौजूद लोग दौड़े तब जाकर उसकी जान बची। इस मामले में विकलांग ने गांव के ही दो युवकों के खिलाफ उतरांव थाने में तहरीर देकर कानूनी कार्रवाई किए जाने की मांग की है। पुलिस मामले की जांच कर रही है ।
ख़बरजगत के लिये प्रयागराज से संदीप शुक्ला की रिपोर्ट