October 13, 2024

कैंसर की लड़ाई इच्छा शक्ति को मजबूत करके लड़ा जा सकता है

0

कैंसर की लड़ाई इच्छा शक्ति को मजबूत करके लड़ा जा सकता है

प्रयागराज में अनिकेत स्माइल फाउंडेशन प्रयागराज एवं त्रिवेणी चिकित्सालय के संयुक्त तत्वाधान में ओरल कैंसर स्क्रीनिंग परीक्षण का कार्यक्रम त्रिवेणी चिकित्सालय माघ मेला काली सड़क पुल नंबर 3 के पास डॉक्टर एस.पी..सिंह , प्राचार्य मोतीलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज प्रयागराज और प्रबंधक, मोती लाल नेहरू पी.जी .कॉलेज फीता काटकर कार्यक्रम की शुरुआत की । उसके बाद अनिकेत की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया । उसके बाद सभी अतिथियों का माल्यार्पण और अंग वस्त्र देकर स्वागत किया गया । उसके बाद डॉक्टर एस.पी.सिंह ने बताया कि अनिकेत स्माइल फाउंडेशन जो कार्य कर रहा है वह बहुत ही सराहनीय कार्य है ।मोतीलाल नेहरू पीजी कॉलेज के प्रबंधक ने बताया कि कैंसर की लड़ाई इच्छा शक्ति को मजबूत करके लड़ा जा सकता है मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ आशु पांडे ने अनिकेत स्माइल फाउंडेशन प्रयागराज को शुभकामनाएं दी और उन्होंने कहा कि समाज के हित में ऐसे कार्य होते रहना चाहिए डॉ बी .एम.सिंगल मोतीलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज प्रयागराज ने बताया कि सभी को ओरल कैंसर की जांच आगे आकर करानी चाहिए जिससे कैंसर की शुरुआत में पहचाना जा सके और समय रहते इसका इलाज किया जा सके। डॉक्टर देव कुमार यादव कैंसर रोग विशेषज्ञ , मोतीलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज प्रयागराज ने कैंसर की बारीकियां के बारे में विस्तार पूर्वक बताया । इसमें प्रमुख रूप से डॉक्टर अखिलेश कुमार द्विवेदी संस्थापक – अनिकेत स्माइल फाउंडेशन ने कहा कि इस ओरल कैंसर निःशुल्क जांच फाउंडेशन द्वारा रखा गया। इस कार्यक्रम में प्रमुख रूप से डॉक्टर ए.के. तिवारी, मेल सबचार्ज डॉ रावेन्द्र सिंह , डॉक्टर राम सिंह (चिकित्सा अधिकारी), डॉक्टर वरुण पात्रा प्रभारी त्रिवेणी चिकित्सालय माघ मेला सचिव अनिल कुमार मिश्रा , डॉक्टर एकता चतुर्वेदी (प्रबंध निदेशिका),वंदना यादव (समाजसेविका ), शिव प्रसाद गिरी, विनय कुमार पांडेय कड़ा धाम कौशांबी अध्यक्ष गंगा गोमती , राजीव शुक्ला कोर डायग्नोस्टिक्स आदि कार्यक्रम में उपस्थित रहे ।जिसमें लगभग 50 लोगों का ओरल कैंसर परीक्षण किया गया । मुंबई से आई ओरल डिटेक्शन टीम कंपनी संसकान, अजीत विजय दुराफे, राजू जगताप , श्रीमती मीरा जी आदि उपस्थित रहकर जांच किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

चर्चित खबरे