December 6, 2024

प्रयागराज में माघ मेला के प्रथम स्नान से एनडीआरएफ बचाव कर्मी एवं चिकित्सीय टीम तैनात

0

प्रयागराज में माघ मेला के प्रथम स्नान से एनडीआरएफ बचाव कर्मी एवं चिकित्सीय टीम तैनात

आपदा जोखिम और न्यूनिकरण हेतु मनोज कुमार शर्मा उप महानिरीक्षक के दिशा निर्देशन में 11वीं वाहिनी राष्ट्रीय आपदा मोचन बल वाराणसी की दो टीमें निरीक्षक बृजेश कुमार तिवारी और निरीक्षक चमन किशोर गुप्ता के नेतृत्व में निरीक्षक अनिल कुमार और निरीक्षक रवि आदि की माघ मेला प्रयागराज में तैनाती की गई है

माघ मेला प्रयागराज में 11 एनडीआरएफ सदैव ही विभिन्न प्रकार की आपदाओं में राहत बचाव में अग्रणी रहती है।

माघ मेला प्रयाग राज मे स्नान पर्व को सकुशल/सौहार्द पूर्ण वातावरण मे संपन कराने हेतु 11 वी बटालियन एन डी आर एफ की टीमे वी आई पी घाट से लेकर संगम तक, वी आई पी रामघाट अरैल घाट क्षेत्र पर मुस्तैदी से तैनात हैं
संगम तट के किनारे स्नान से पूर्व एन डी आर एफ की टीमे तैनात रहती है और स्नान शुरू होते ही टीमे सक्रिय हों जाती हैं और जरूरी उपकरणों लाइफ बॉय, लाइफ जैकेट और डीप ड्रिवर सेट आदि के साथ मोटर वोट से संगम तट के किनारे भ्रमण करती रहती है और स्नान पर्व को सौहार्द पूर्ण संपन करा रही हैं इसके अतिरिक्त धार्मिक आस्था के प्रतीक पवित्र स्नानों में लोगों की सुरक्षा के लिए भी तैनात होती है। माघ मेला के दैरान गंगा स्नान के लिए लाखों की संख्या में श्रद्धालु आते है। ऐसे में श्रद्धालुओं की सुरक्षा बेहद जटिल होती है। श्रद्धालुओं की सुगमता और सुरक्षित तरीके से गंगा स्नान करने के लिए मेला प्रशासन के साथ समन्वय करते हुये एनडीआरएफ बचावकर्मियों को गोताखोर, पैरामेडिक्स, डीप डाइविंग सेट, लाइफ जैकेट, लाइफ बॉय व अन्य बचाव उपकरणों के साथ घाटों पर तैनात किया गया हैं। एनडीआरएफ के बचाव कर्मी अधिक गहरे पानी वाली जगहों को चयनित कर श्रद्धालुओं को वहां ना जाने की हिदायत दे रहे हैं। एनडीआरएफ के बचाव कर्मी घाटों पर मोटर बोट व प्रशिक्षित गोताखोरों की सहायता से श्रधालुओं पर अपनी पैनी नज़र रख हुए हैं।

मनोज कुमार शर्मा, उपमहानिरीक्षक 11 एनडीआरफ, ने जानकारी दिए हैं की माघ मेला प्रयागराज में लाखो के संख्या में श्रद्धालु गंगा नदी में स्नान करेगे एवम् इसी ही संख्या में कल्पवासी रहेंगे जलाभिषेक करने मंदिर जाते हैं। गंगा नदी में स्नान करने वाले श्रद्धालुओं पर एनडीआरएफ की टीमे पूरे माघ मेला में निगरानी रखेगी, ताकि किसी भी अप्रिय घटना से बचाव किया जा सके। एनडीआरएफ के चिकित्सक डॉ. समित सुपाकर की देखरेख देखरेख मे *NDRF ने माघ मेला में चलाया नि:शुल्क चिकित्सा शिविर, आरोग्य से आपदा प्रबंधन कार्यक्रम के अंतर्गत वाराणसी एनडीआरएफ टीम ने माघ मेला मे आने वाले श्रद्धालुओं को नि:शुल्क चिकित्सा शिवर उपलब्ध करवाने की मुहिम शुरु की हैI इसी कड़ी में रविवार को उप महानिरक्षक मनोज कुमार शर्मा की निर्देशन में एनडीआरएफ वाराणसी की चिकित्सीय टीम द्वारा किला घाट पर चिकित्सा स्वास्थ्य एवं जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। साथ ही वंचित व जरूतरमंद लोगों को मुफ़्त दवाइयां, मास्क और सैनिटाइजर का वितरण किया गया।

इसमे ब्लड प्रेशर, ऑक्सीजन का स्तर और डायबिटीज इत्यादि की नि:शुल्क जांच और रोगानुसार दवाइयां भी वितरित की जा रही है

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

चर्चित खबरे