कैलाशपुरी वासी आये रोड पर,दुकानों को बंद करके जताया विरोध
प्रयागराज। कुंभमेला में होने वाली सड़क चौड़ीकरण में कई मोहल्ले आ रहे है, जिसको लेकर कई मोहल्लों में भय व्याप्त है,
वजह ये हैकि बर्षों से रह रहे लोगो को अपना आशियाना छिंने का डर सता है। क्योकि रोड चौड़ीकरण में कई ऐसे मकान है जिनका नामोनिशान मिट जाएगा, इससे पहले इन्ही मोहल्ले में पीडीए के अधिकारियों द्वारा धमकी दी गई थी तो उसकी दहसत में 2 लोगो की जान चली गई और तो कैलाश पूरी के लोगो का आरोप है कि जब सुना है कि मकान टूटने वाला है इससे कई लोग पागल से हो गए है। इसकी सबसे बड़ी वजह आशियाना खत्म होना, यंहा के निवासियों का कहना हैकि पहले जो रास्ता नीचे से जाता है उसको पीडीए द्वारा चिन्हित किया गया था लेकिन अब मोहल्ले की सड़क पर नजर लगाए हुए है जिससे कई धर खत्म हो जाएंगे। लोगो का कहना हैकि अभी भी 30 फिट का रास्ता है जिसको बदलने की जरूरत नही है । इसी को लेकर आज कैलाशपुरी के लोगो ने अपनी अपनी दुकानें बंद करके विरोध प्रदर्शन किया है, और मांग किया है मुख्यमंत्री से हमारी दर्द भरी आवाज को सुने और हम लोगो उजड़ने से बचाये, इसके पहले भी सदियाबाद आदि के लोगो ने सांसद के आवास पर अपनी समस्या बता चुके है।
www.khabarjagat24.com
रिपोर्ट सहयोगी विनोद कुमार