November 9, 2024

छठवें ज्ञान यज्ञ श्रीमद् भागवत सप्ताह कथा का शुभारंभ कलश यात्रा के साथ शुरू

0

श्री राम मानव सेवा संस्थान के छठवें ज्ञान यज्ञ श्रीमद् भागवत सप्ताह कथा का शुभारंभ कलश यात्रा के साथ शुरू हुई जिसमें परम पूज्य बाल ब्यास भारत दास जी महाराज कथा में कहा कि श्रीमद् भागवत कथा श्रवण से मनुष्य का जीवन धन्य और सुखद जीवन का मार्ग प्रशस्त होता है इस लिए परमात्मा को पाना है तो ध्यान प्रभु चरणों में लगाना है।

श्री राम मानव सेवा संस्थान नया पुरा , भावापुर ,करेली प्रयागराज के तत्वावधान में छठवां ज्ञान यज्ञ समारोह संगीत एवं झांकी मय श्रीमद् भागवत सप्ताह कथा का शुभारंभ कलश यात्रा के साथ शुरू हुई जो 8 नवंबर बुधवार तक चलेगी तथा 9 नवंबर को भंडारा प्रसाद की व्यवस्था है, कथा प्रतिदिन अपरान्ह 2:00 बजे से सायं 6:00 बजे तक राज गेस्ट हाउस भावापुर निकट काली मंदिर प्रयागराज में होती रहेगी ,प्रथम दिवस में पंजाब से पधारे कथा व्यास श्री राम एवं श्रीमद् भागवत कथा के सरस प्रवक्ता बाल व्यास भरत दास जी महाराज ने अपने मुखारविंद से बड़े सुंदर व सरस भाव से कथा श्रवण का आनंद पान श्रोता व भक्तगण प्राप्त कर रहे हैं और अपना जीवन धन्य कर रहे हैं कथा में पूज्य महाराज श्री ने भागवत जी के महात्म का सुंदर वर्णन किया पंडाल में बैठे सभी भक्तों को भजन सुनाते हुए कहा कि जगत में चिंता मिटी हैं उनकी जो तेरे चरणों में आ गए हैं आगे बताया कि भगवान का स्वरूप सतधन , चितधन,आनंद धन है ऐसे भगवान सद्चितानंद जो समस्त विश्व का पालन पोषण सृजन संहार करते हैं जिनका भेष जिनका स्वरूप आनंद है इसलिए सदैव कन्हैया के बनके रहो हमें अपने स्वभाव में सरलता रखना चाहिए और जीवन संवारने के लिए बार-बार कथा सुनना चाहिए क्योंकि श्रीमद् भागवत कथा श्रवण से मनुष्य का जीवन धन्य होता है व सुखद जीवन का मार्ग प्रशस्त होता है इसलिए सभी भक्तगण प्रभु के चरणों में अपना ध्यान लगाए तभी कथा का आनंद पाएंगे अंत में आरती वंदन व प्रसाद ग्रहण करते हुए कथा का विश्राम हुआ जय श्री राधे राधे ,ज्ञान यज्ञ समारोह की व्यवस्था में अध्यक्ष आत्माराम शर्मा ,महामंत्री अशोक तिवारी, वरिष्ठ उपाध्यक्ष देवव्रत आर्य, कोषाध्यक्ष श्यामलाल चौरसिया ,संरक्षक व मीडिया प्रभारी श्याम सुंदर सिंह पटेल ,मोहन जी टंडन ,बसंत आजाद ,अल्का मिश्रा, अमर बहादुर सिंह ,संजय कुशवाहा, बजरंगी साहू ,प्रतीक शुक्ला एवं समस्त कार्यकारिणी ,महिला मंडल, युवा मंडल ,संरक्षक मंडल ,संस्था संस्थापक डॉक्टर प्रेम शंकर पांडे, अजय कुमार पांडे ,अनिल कुमार रस्तोगी ,संचालक मंडल, विशिष्ट आमंत्रित संरक्षक, वरिष्ठ संरक्षक गण आदि सभी बड़े भक्ति भाव से सेवा कार्य करते हुए पुण्य प्राप्त कर रहे हैं श्रीमद् भागवत कथा सप्ताह में आप सभी क्षेत्रवासी, अतिथिगण, सभी भाई बहन प्रतिदिन सादर आमंत्रित हैं कृपया समय से पहुंचकर इसका आनंद उठाएं व कार्यक्रम की सफलता में अपनी सहभागिता निभाएं ।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

चर्चित खबरे