केंद्रीय सुरक्षा बल के द्वारा विदाई समारोह कार्यक्रम आयोजित
केंद्रीय सुरक्षा बल के द्वारा विदाई समारोह कार्यक्ररम आयोजित
सोनभद्र । केंद्रीय सुरक्षा बल के द्वारा विदाई समारोह कार्यक्ररम आयोजित किया गया । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री वाई डी शर्मा अधिशासी अभियंता रहे । वर्ष 2018 से 31 अक्टूबर 2023 तक ओबरा और रिहंद पावर हाउस पिपरी में कार्यरत रहने के बाद 31 अक्टूबर 2023 को सेवानिवृत्ति हो रहे हैं । अपने कार्यकाल के दौरान सीआईएसफ को अपना परिवार समझते हुए हर संभव सहयोग करने की कोशिश किया है । कार्यक्रम का नेतृत्व श्री बी 0डी गुप्ता केऔसुब इकाई आरएचपीपी पिपरी ने किया
डिप्टी कमाडेंट श्री मुकेश कुमार, इंस्पेक्टर कमर शकील, सब इंस्पेक्टर अंकित तोमर, एन के शर्मा हेड कंस्टेबल डी एन उपाध्याय, हीरालाल प्रसाद , कांस्टेबल समीर बारा, जगदीश रेवानी, आर के मुंडा , सुरेंदर कुमार, अब्दुल समद , बिमल लकरा आदि मौजूद रहे।
www.khabarjagat24.com
रिपोर्ट मनोज सिंह राणा