March 26, 2025

एक हाथ में तराजू एक हाथ में शस्त्र अपनी सुरक्षा के लिए व्यापारियों को खुद जाग्रत होना होगा: सुशांत कुमार केसरवानी

0

व्यापारी वैश्य समाज की सेवा में 24 घंटे उपस्थित रहुगा: विद्रुप अग्रहरी।


एक हाथ में तराजू एक हाथ में शस्त्र अपनी सुरक्षा के लिए व्यापारियों को खुद जाग्रत होना होगा: सुशांत कुमार केसरवानी ।

लबित और नए शस्त्र लाइसेंस व्यापारियों को प्राथमिकता में प्रदान किया जाए : मनीष कुमार गुप्ता।

अखिल भारतीय वैश्य महासम्मेलन एवम प्रयागराज व्यापार मंडल के संयुक्त तत्वाधान में जिला कार्यलय सिविल लाइंस पर आयोजित शस्त्र पुजन के कार्यक्रम में मुख्य यजमान के रूप में जिलाध्यक्ष वैश्य समाज (चेयरमैन व्यापार मंडल)मनीष कुमार गुप्ता मुख्य अतिथि प्रदेश उपाध्यक्ष विदुप अग्रहरी उपस्थित रहे कार्यक्रम संयोजक जिलाध्यक्ष व्यापार मंडल (प्रदेश मंत्री वैश्य समाज)सुशांत केसरवानी रहे पूजन में व्यापारियों ने भगवान श्री राम और माता काली की पुजा करके अपने व्यापार की अपनी सुरक्षा की कामन किया कार्यक्रम उपरांत पत्रकारों को संबोधित करते हुवे जिलाध्यक्ष सुशांत केसरवानी ने कहा की व्यापारियों को अपनी सुरक्षा के लिए स्वयं जागरूक होना होगा एक हाथ में तराजू एक हाथ में हथियार रखना होगा आज निश्चित ही संगठित अपराध की कमर टूट गई थी लेकिन असंगठित और एकल अपराधियो आज भी सक्रिय है अभी हाल फिलहाल कुछ घटनाएं देखने में आई है जिससे बचाव के लिए व्यापारियों को शस्त्र की जरूरत है चेयरमैन मनीष कुमार गुप्ता ने सरकार से मांग किया की व्यापारियों को प्राथमिकत के हिसाब से शस्त्र के लाइसेंस दिए जाए अभी भी वारासत और अपराध पीड़ित के कई लाइसेंस पेंडिंग है नगर अध्यक्ष अनिमेष अग्रवाल/नगरवरिष्ठ उपाध्यक्ष विजय केसरवानी (कटरा) ने कहा की संगठन जल्द ही जिलाधिकारी से मिल कर लंबित शस्त्र के लाइसेंस और नए लाइसेंस देने के लिए ज्ञापन दे कर अपनी मांग रखेगा आज कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में प्रदेश उपाध्यक्ष विदुप अग्रहरी ने कहा की वैश्य व्यापारी समाज के समस्या में 24 घंटे उपस्थित रहूंगा और व्यापारियों को शस्त्र की मांग का समर्थन किया आज मुख्य रूप से केसरवानी समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष कृष्ण मोहन गुप्ता,महानगर प्रभारी लाली सरदार, युवा नेता प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष संजय गुप्त के प्रतिनिधि के रूप में देव बाबू (कौशांबी),रौनियार वैश्य समाज के जिलाध्यक्ष मनोहर गुप्ता, मुसाब खान,अन्नू केसरवानी,जिला उपाध्यक्ष सुशील जयसवाल,प्रशांत पांडे ,बबलू जारी,नगर सचिव शुभम शर्मा,बैजनाथ केसरवानी,राम प्रकाश,जय प्रकाश,राकेश पांडेय,प्रदेश कार्यसमिति सदस्य विकास गुप्ता,विनोद गुप्ता अर्चन केसरवानी मोनू चौरसिया आदि सम्मिलित हुए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *