November 7, 2024

रविवार को निकलेगा दरियाबाद से ऐतिहासिक बहत्तर ताबूत का जुलूस

0

रविवार को निकलेगा दरियाबाद से ऐतिहासिक बहत्तर ताबूत का जुलूस

प्रयागराज इमामबाड़ा जद्दन मीर साहब दरियाबाद से रविवार दिनांक 10 सितम्बर को दिन में 10 बजे अन्जुमन खुद्दामे मोजिज़नुमा के अध्यक्ष एडवोकेट रज़ा हसनैन व संचालक नजीब इलाहाबादी उपाध्यक्ष सैय्यद अज़ादार हुसैन की देख रेख में ऐतिहासिक बहत्तर ताबूत का जुलूस निकाला जाएगा।अन्जुमन खुद्दामे मोजिज़नुमा के मीडिया सह डायरेक्टर सैय्यद मोहम्मद के अनुसार बहत्तर ताबूत एक एक कर जुलूस की शक्ल में दरियाबाद क़ब्रिस्तान में बने इमाम हुसैन अलैहिस्सलाम के रौज़े के पास विशाल गड्ढे (गंजे शहीदां)में नम आंखों से सुपुर्द-ए-खाक किया जायगा।शहर व बाहर की कई अन्जुमने शिरकत करेंगी। अन्जुमन ग़ुन्चा ए क़ासिमया बख्शी बाज़ार अपने चार सौ पचास सदस्यों के साथ पूर्व की भांति इस वर्ष भी हज़रत इमाम हुसैन अलैहिस्सलाम के ताबूत को लेकर दफ्न ए शोहदाए करबला में शरीक होगी।वहीं अन्जुमन नक़विया क़ैदखाना ए शाम का मंज़र तो अन्जुमन मोहाफिज़े अज़ा क़दीम गहवारा ए अली असग़र के साथ बहत्तर ताबूत के जुलूस में शामिल होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *