October 14, 2024

सिपाही के साथ भागी भाजपा नेत्री प्रकरण में आया नया मोड़।महिला ने बताया पति से हैं जान का खतरा मैं भागी नहीं ससुराल से प्रताड़ित हूं।

0

सिपाही के साथ भागी भाजपा नेत्री प्रकरण में आया नया मोड़।महिला ने बताया पति से हैं जान का खतरा मैं भागी नहीं ससुराल से प्रताड़ित हूं।


भदोही में भाजपा की ओर से चेयरमैन का चुनाव लड़ चुकी नेता उसी घर में किराये पर रहने वाले एक सिपाही के साथ करोड़ों के जेवर नगदी और एक 6 साल के बच्चे के साथ भागने का मामला गोपीगंज थाने में लिखा गया है यह मुकदमा भाजपा नेत्री के पति ने खुद लिखाया है ये खबर जैसे ही आग की तरह फैली तो महिला ने अपना पक्ष रखने के लिए मीडिया से संपर्क किया महिला का आरोप है कि मैं भागी नहीं मैं अपने पति से प्रताड़ित हूं जिसके खिलाफ़ मैंने भदोही एसपी, गोपीगंज थानाध्यक्ष, एडीजी वाराणसी व पुलिस कमिश्नर वाराणसी पहले से शिकायत की है भाजपा महिला नेत्री सरिता गुप्ता का आरोप है कि उनकी शादी 28-अप्रैल-1998 को कुमार कार्पेट सोनखरी गोपीगंज भदोही निवासी गगन कुमार गुप्ता के साथ महमूरगंज स्तिथ शुभम लान में हुई थी शादी के बाद वादिनी को तीन संताने हुई जिसमें दो पुत्रियाँ व एक पुत्र है आरोप है कि पति द्वारा लगभग 5 वर्षों से बराबर भद्दी – भद्दी गालियां देता रहा वादिनी को ऐसा लगा जैसे वह नौकर की तरह है महिला का आरोप है कि उसके मैके में बहुत अधिक सम्पत्ति है जो उनको मिली है पति चाहता है उसको मारकर सारी सम्पत्ति पर कब्जा कर लू जिससे वह 28-अगस्त 2024-को गोपीगंज थाने में पति पर प्रताड़ित करने की तहरीर देकर अपने मायके घसियारी टोला, चौखम्भा, कोतवाली वाराणसी में आ गयी महिला का आरोप है कि गोपीगंज से आने के बाद पति द्वारा बराबर धमकी दी जा रही है। अब मै उसके साथ नही रहना चाहिए मैने न्यायालय में घरेलु हिंसा, दहेज़ प्रताड़ना व तलाक की अर्जी भी दाखिल की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

चर्चित खबरे