स्ट्रीट वेन्डर एक्ट व अपर मुख्य सचिव के आदेशो का उलंघन कर नगर निगम दस्ते ने पी एम स्वनिधी लाभार्थियो को किया बेदखल, महापौर के कहने के बावजूद नहीं छोडे ठेले
स्ट्रीट वेन्डर एक्ट व अपर मुख्य सचिव के आदेशो का उलंघन कर नगर निगम दस्ते ने पी एम स्वनिधी लाभार्थियो को किया बेदखल,
महापौर के कहने के बावजूद नहीं छोडे ठेले
प्रयागराज मा० प्रधानमंत्री की महत्वाकाछी योजना पीएम स्वनिधी में नगर निगम ने जिनका किया रजिस्ट्रेशन, दिया एलओआर उन्ही गरीबो को उजाड़ दिया कच्चा माल सहित ठेला उठा ले गये । आजाद स्ट्रीट वेंडर युनियन के प्रदेश महासचिव टीवीसी सदस्य रविशंक द्विवेदी आजाद पार्क गेट 1 के सामने उजाड़े गये फुटपाथ दुकानदारो के साथ नगर निगम में महापौर गणेश केसरवानी से मिल कर नगर निगम अतिक्रमण दस्ते के तानाशाही रवैये से गरीब कमजोर पीएम स्वनिधी लाभाभी भुखमरी के कगार पर आ जायेंगे। टीवीसी कमेटी को बिना पूर्व सूचना नोटिस दिये अतिक्रमण दस्ता पहुंचा फुटपाथ दुकानदारो को धमकाने लगे 2000 रुपये का चालन अवैध तरीके से वसूला गया जिन गरीब दुकानदारो ने चालान नहीं दिया उनका ठेला उठा ले गये। महापौर ने अतिक्रमण प्रभारी अरविंद राय अपर नगर आयुक्त दीपेन्द्र यादव स्मार्ट सिटी संजय को बुला कर सामने वार्ता की महापौर ने सभी दुकानदारो को व्यवस्थित तरीके से दुकाने लगवाने के लिए पार्षद बबलू रघुवंशी टीवीसी सदस्य रविशंकर द्विवेदी को जिम्मेदारी दी नाईट माक्रेट की सुबह की पाकिंग खलवाने के साथ वहां के किराया निधारण के निर्देश दिया। इस दौरान उपस्थित पार्षद नीरज जयसवाल आशीष द्विवेदी सुनीता चोपड़ा रितेष मिश्रा ने अपना पूरा समर्थन दिया उपस्थित अधिकारियो से पूंछा किसके कहने पर पीएम स्वनिधी लाभार्थियो को उजाड़ा गया । इस दौरान माक्रेट युनियन की मैरी मुकेश सोनकर एल सी लाटियस मानू ज्ञान उज्जवल एथोनी कुलदीप सहित सभी उजाड़े गये दुकानदार मौजूद रहे।