September 21, 2024

बीए छात्रा की हत्या की कोशिश, कलाइयां काटकर सिरफिरा फरार

0

बीए छात्रा की हत्या की कोशिश, कलाइयां काटकर सिरफिरा फरार

कन्नौज में एकतरफा प्यार में पड़े सिरफिरे युवक ने हदें पार कर दीं। छेड़छाड़ का विरोध करने पर उसने बीए की छात्रा के घर में घुसकर धारदार हथियार से कलाइयां काट दीं। परिजनों ने गंभीर हालत में मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया। पीड़िता के पिता की तहरीर पर पुलिस ने एफआईआर दर्ज की है। तालग्राम थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी पिता ने बताया कि गांव का आशीष काफी समय से बेटी को परेशान कर रहा था। युवक ने छात्रा ने कई बार बात करने की कोशिश की पर उसने मना कर दिया। इस पर छेड़छाड़ भी की। गांव के लोगों ने पंचायत के बाद मामला खत्म करा दिया था। इसके बाद भी आशीष हरकतों से बाज नहीं आया। मंगलवार सुबह छात्रा का पिता किसी काम से छिबरामऊ गया था जबकि मां खेत गई थी। इस बीच आरोपी घर में घुस आया और छात्रा से छेड़छाड़ शुरू कर दी। विरोध करने पर दोनों हाथों की कलाइयां धारदार हथियार से काट दीं। चीख-पुकार सुनकर पड़ोस में रहने वाली चाची बचाने पहुंचीं तो उन्हें भी जख्मी कर दिया। और लोगों को आता देख आरोपी फरार हो गया। पिता ने छात्रा को सीएचसी पहुंचाया जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक इलाज के बाद उसे मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। घटना को लेकर छात्रा के पिता ने आरोप लगाया कि पहले भी आशीष बेटी के साथ शरारत और छेड़छाड़ कर चुका है। पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है l

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *