नाबालिग लड़की खा गई 3 हजार का गुटखा उधार न चुकाने पर दुकानदार ने किया प्रेग्नेंट
नाबालिग लड़की खा गई 3 हजार का गुटखा उधार न चुकाने पर दुकानदार ने किया प्रेग्नेंट
महाराष्ट्र के चंद्रपुर से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां एक दुकानदार ने एक नाबालिग लड़की को सिर्फ इसलिए प्रेग्नेंट कर दिया।क्योंकि वह उधारी के 3 हजार रुपए नहीं चुका पाई थी। पुलिस ने आरोपी दुकानदार को गिरफ्तार कर लिया है। चंद्रपुर में महज 3000 हजार की उधारी नहीं चुका पाने के कारण एक पान ठेला चलाने वाले ने नाबालिग लड़की के साथ शारीरिक संबंध बनाकर उसे गर्भवती बना दिया। मामले का खुलासा होने के बाद पुलिस ने पानठेला चलाने वाले को गिरफ्तार कर लिया है।पान के ठेले से खाए गए खर्रे (गुटखा) की उधारी न चुकाने पर पान ठेला चलाने वाले ने नाबालिग लड़की को अपनी हवस का शिकार बनाया और उसे प्रेग्नेंट कर दिया। मामला दुर्गापुर पुलिस थाना अंतर्गत आने वाले नए सिनाला गांव का है। नाबालिक की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी दुकानदार की उम्र 50 साल है। दुर्गापुर पुलिस के सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, दुर्गापुर क्षेत्र के नए सिनाला गांव की एक नाबालिग लड़की आरोपी के पान ठेला से खर्रा (गुटखा ) लेकर खाती थी।इस दौरान उसकी 3 हजार रुपए की उधारी हो गई थी। दुकानदार ने उधारी ना चुकाने पर लड़की से शारीरिक संबंध बनाने के लिए कहा। ये सिलसिला कई दिनों तक चलता रहा, जिससे नाबालिग लड़की प्रेग्नेंट हो गई। पीड़ित लड़की ने पूरी बात अपनी मां को बताई जिसके बाद पीड़िता के परिजनों ने दुर्गापुर पुलिस थाना पहुंचकर मामले की शिकायत दर्ज की।पुलिस निरीक्षक लता वाढीवे ने तत्काल आरोपी को हिरासत में लेकर उसके खिलाफ धारा 376 और पोक्सो के तहत अपराध दर्ज किया। उक्त मामले की जांच उपविभागीय पुलिस अधिकारी सुधाकर यादव कर रहे हैं।