September 19, 2024

पिता को शराब पिलाकर बेटी से किया गैंगरेप पांच दरिंदे गिरफ्तार

0

पिता को शराब पिलाकर बेटी से किया गैंगरेप पांच दरिंदे गिरफ्तार

बिजनौर में पिता को शराब पिलाकर 22 साल की बेटी से गैंगरेप के मामले में पुलिस ने पांचों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. पकड़े गए लोगों पर बलात्कार करने और उसका वीडियो बनाने का आरोप है. पुलिस ने बलात्कार पीड़िता की शिकायत के आधार पर कहा कि दरिंदगी की यह घटना 9 अगस्त की रात को हुई थी. पुलिस ने बताया कि पीड़िता ने आरोप लगाया था कि पांचों आरोपी उसे जबरदस्ती उसके घर से एक सुनसान जगह पर ले गए जहां उन्होंने उसके साथ बलात्कार किया. उसने यह भी आरोप लगाया कि उन्होंने इस कृत्य का वीडियो बनाया और उसे जान से मारने की धमकी दी। इस वारदात को लेकर सर्कल अधिकारी अंजनी कुमार ने कहा कि महिला ने पुलिस को मामले की सूचना तब दी जब आरोपियों ने उसे धमकी देनी शुरू कर दी कि वे वीडियो को सोशल मीडिया पर पोस्ट कर देंगे. कुमार ने कहा, ‘बुधवार को एफआईआर दर्ज की गई और हम सभी आरोपियों को पकड़ने में सफल रहे और उनसे पूछताछ जारी है। उन्होंने बताया कि पांचों आरोपी दुष्कर्म पीड़िता के ही गांव के रहने वाले हैं. बता दें कि पीड़िता ने अपने बयान में पुलिस को ये भी बताया था कि गैंगरेप को अंजाम देने से पहले आरोपियों ने उसके पिता को जमकर शराब पिलाई. जब उसके पिता नशे में बेहोश हो गए तो आरोपी उसे उठाकर घर के पास वाले बाग में ले गए और उसके साथ गैंगरेप की घटना को अंजाम दिया. साथ ही पूरे परिवार को जान से मारने की धमकी भी दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *