प्रयागराज आई जी का सख्त निर्देश: तस्करी की गाड़ियां जिन रास्तों से गुजरेंगी उन थानों की होगी जिम्मेदारी
कौशम्बी । तस्करी की गाड़ियां जिन-जन रास्तों से गुजरेंगी, वहां के थानेदार नपेंगे
प्रयागराज आई जी का सख्त निर्देश: तस्करी की गाड़ियां जिन रास्तों से गुजरेंगी उन थानों की होगी जिम्मेदारी
कौशम्बी । तस्करी की गाड़ियां जिन-जन रास्तों से गुजरेंगी, वहां के थानेदार नपेंगे। भ्रष्टाचार पर अंकुश के लिए पुलिस अधिकारी छद्म वेश में इनपुट जुटा रहे हैं। अफसरों की सख्ती के कारण थानेदार भी गुडवर्क करने के फिराक में हैं। रणनीति भ्रष्टाचार को शून्य के स्तर ले जाने की है।
पुलिस अधिकारी तस्करों के पकड़े जाने पर उनसे जानेंगे कि किन-किन जिलों और थाना क्षेत्रों से होते पहुंचे हैं। सच्चाई जानने के बाद संबंधी थानों के प्रभारी के खिलाफ कार्रवाई होगी। बलिया में एडीजी की छापेमारी में वसूली का खेल उजागर होने के बाद प्रयागराज परिक्षेत्र में कार्रवाई की मुहिम छिड़ी है।
www.khabarjagat24.com
रिपोर्ट एल एन सिंह