September 18, 2024

पुलिस द्वारा मोडीफाइड सैलेन्सर लगाकर तेज ध्वनि निकालने वाले दो-पहिया वाहनों के विरुद्ध चलाया जा रहा है सघन चेकिंग अभियान

0

 

पुलिस द्वारा मोडीफाइड सैलेन्सर लगाकर तेज ध्वनि निकालने वाले दो-पहिया वाहनों के विरुद्ध चलाया जा रहा है सघन चेकिंग अभियान ।

मोडीफाइड सैलेंसर लगे 10 दो-पहिया वाहनों का किया गया चालान ।

जनपद में पुलिस द्वारा मोडीफाइड सैलेन्सर लगाकर तेज ध्वनि निकालने वाले दो-पहिया वाहनों के विरुद्ध सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है । बता दें कि कई लोगों द्वारा अपने दो-पहिया वाहनों में मोडीफाइड सैलेंसर का प्रयोग कर अप्रत्याशित तरीके तेज ध्वनि निकाली जाती है जिससे नागरिको के सामान्य जीवन एवं स्वास्थ पर नकारात्मक प्रभाव पड़ने के साथ-साथ कई बार यह सड़क दुर्घटनाओं को भी अंजाम देता है । ऐसे वाहनों पर कड़ी कार्यवाही हेतु पुलिस अधीक्षक बांदा निर्देश दिए गए थे जिसके क्रम में यातायात पुलिस तथा सभी थानों द्वारा सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है । अभियान के क्रम में आज मोडीफाइड सैलेंसर लगे 10 दो-पहिया वाहनों का चालान करते हुए कड़ी चेतावनी दी गई साथ ही यातायात नियमों का पालन न करने वाले 125 वाहनों का भी चालान किया गया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

चर्चित खबरे