December 6, 2024

हापुड़ में वकीलों पर लाठी चार्ज के खिलाफ वकीलों ने खोला मोर्चा

0

हापुड़ में वकीलों पर लाठी चार्ज के खिलाफ वकीलों ने खोला मोर्चा


फूलपुर। प्रदेशभर पुलिस का विरोध करते धरना प्रदर्शन नारेबाजी करते अधिवक्ता गढ़ नजर आ रहे हैं जैसे कि शनिवार को फूलपुर सभागार में संपूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर मौजूद कई थानों के प्रतिनिधि खाकी को वकीलों ने सभागार छोड़ने पर मजबूर कर दिया हालांकि एसडीएम सौरभ भट्ट इस मौके पर नहीं आए। नए अपसरान पशोपेश में पड़े रहे। जिसे वकीलों की तू तू मैं मैं होती रही। नजाकत भांप चार पांच थाने से आए पुलिसकर्मी धीरे से हाल छोड़ खिसक लिए। बताया जाता है किया विरोध प्रदर्शन चलता रहेगा इसी परिपेक्ष में तहसील में एसडीएम कोर्ट के समक्ष शमीम अहमद सिद्दीकी के नेतृत्व में अधिवक्ताओं ने जमकर नारेबाजी की। ऐसा लगता था कि अब कालीकोट और खाकी में लंबी खिंचेगी। इस मौके पर अध्यक्ष प्रकाश चंद यादव कोषाध्यक्ष महेश यादव सौरभ यादव मोहम्मद इजहार मोहम्मद शारिब अब्दुल्ला सलमानी रमेश कोलाही संदीप श्रीवास्तव मनोज कुमार सद्दाम हुसैन अजय तिवारी अरविंद यादव चंद्रभान यादव दिलीप आजाद आदि लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

चर्चित खबरे