आपसी रंजिश के चलते दबंगो ने युवक को मारकर उतारा मौत के घाट
आपसी रंजिश के चलते दबंगो ने युवक को मारकर उतारा मौत के घाट
बाँदा – आपसी रंजिश के चलते दबंगो ने युवक को मारकर उतारा मौत के घाट,
दुकान गए युवक को बुलाकर दबंगो ने बरसाए लात घूंसे सूचना पर पहुंचे परिजनों ने गम्भीर अवस्था युवक को लेकर जिला अस्पताल ट्रामा सेंटर,
ट्रामा सेंटर में देखते ही डॉक्टरों ने युवक को किया मृत घोषित,
सुबह दबंगो से युवक की हुई थी कहासुनी सुनियोजित तरीके से पीटकर दबंगो ने कर दी युवक की हत्या,
गुप्तांग में चोंट के कारण हुई युवक हर्षित द्विवेदी की मौत,
*वहीं घटना की जानकारी के बाद मौके पर पहुंचे अपर पुलिस अधीक्षक लक्ष्मी निवास मिश्रा व पुलिस फोर्स ने। घंटना स्थल का जायजा लिया,अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि खेत में ट्रेक्टर को ले जाने के चलते विवाद हुआ है,एक मुख्य आरोपी को हिरासत में ले लिया गया है ,बाकी आरोपियों के लिए टीम गठित कि ग ई है*
पैलानी थाना क्षेत्र के खप्टिहा गांव का मामला।
www.khabarjagat24.com
रिप दिलीप जैन बीरेंद्र गुप्ता