December 4, 2024

आरटीआई कार्यकर्ता ने डीएम से की सरकारी धन के गोलमाल की शिकायत, बिंदुवार जाँच की मांग,

0

आरटीआई कार्यकर्ता ने डीएम से की सरकारी धन के गोलमाल की शिकायत, बिंदुवार जाँच की मांग

आरटीआई कार्यकर्ता ने डीएम से की सरकारी धन के गोलमाल की शिकायत, बिंदुवार जाँच की मांग,

सिद्धार्थ नगर जिले में अपने कारनामों को लेकर आए दिन सुर्खियों में रहने वाला सिद्धार्थनगर जिले का लोक निर्माण विभाग एक बार फिर सुर्खियों में है। पूरा मामला सरकारी धन के गोलमाल का है। सिद्धार्थनगर के प्रांतीय खंड लोक निर्माण विभाग द्वारा वर्ष 2021-22 में भारी वित्तीय अनियमितता की गई है। विभाग द्वारा एक ही रोड पर लगभग 7 माह के भीतर दो बार टेंडर निकाल कर विभाग को आर्थिक क्षति पहुंचाने की शिकायत उच्चाधिकारियों से हुई है। आरटीआई एक्टिविस्ट एडवोकेट प्रशस्त उपाध्याय ने जिलाधिकारी को शिकायती पत्र देकर अवगत कराया है कि पीडब्ल्यूडी ने अप्रैल 2021 में निविदा आमन्त्रित कर सृष्टि इंटरप्राइजेज के पक्ष में अनुबंध गठित कर चिल्हिया- पलटा देवी मार्ग पर चिल्हिया बाजार के आबादी भाग में करीब 550 मीटर लंबा व 4 मीटर चौड़ा सीसी रोड निर्माण कार्य पूर्ण कराया और सात माह के भीतर इसी सड़क पर दिसम्बर 2021 में फिर से टेण्डर निकाल कर मां आदिशक्ति कॉन्सट्रक्शन बस्ती के पक्ष में अनुबन्ध गठित कर डामर रोड का निर्माण करवाया जिसमें सम्बन्धित फर्म ने सीसी रोड के ऊपर लेपन कार्य कर दिया। शिकायत कर्ता एडवोकेट प्रशस्त उपाध्याय ने बताया कि 7 माह के अंदर एक ही सड़क पर दो बार निविदा निकाल कर सरकारी धन का जमकर बन्दरबांट किया गया है। कहा की आमंत्रित निविदा के कार्य पर शासन स्तर से कब-कब कितना धन प्राप्त हुआ तथा उस धन को किसी अन्य कार्य पर तो व्यय नहीं किया गया? इन सब बिंदुओं की गहनता से जांच आवश्यक है। जिससे विभाग का काला कारनामा उजागर हो सके। मामले को लेकर जब जिलाधिकारी राजा गणपति आर से बात की गई तो उन्होंने कहा मामले को लेकर विभागीय अधिकारियों को जाँच कर आख्या प्रस्तुत करने को लेकर निर्देशित किया गया और जांच अख्या के आधार पर आगे की कार्यवाही की जायेगी।

www.khabarjagat24.com
रिपोर्ट बजरंगी प्रसाद चौधरी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *