March 26, 2025

पति ने अपनी पत्नी की लाठी डंडे से पीट-पीट कर निर्मम हत्या कर दी

0

पति ने अपनी पत्नी की लाठी डंडे से पीट-पीट कर निर्मम हत्या कर दी

रेणुकूट। पिपरी थाना क्षेत्र के बेलवादह गांव के केरवा टोले में बुधवार की देर रात एक पति ने अपनी पत्नी की लाठी डंडे से पीट-पीट कर निर्मम हत्या कर दी, घटना की सूचना गांव वालों को गुरुवार की सुबह जब पता चली तो इसकी सूचना थाने पर दी गई, थाने से पहुंची पुलिस टीम ने शव को कब्जे में ले लिया और आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया गया है। पिपरी थाने के प्रभारी निरीक्षक विश्वनाथ प्रताप सिंह ने बताया कि थाना क्षेत्र के बेलवादह गांव के केरवा टोले में बुधवार की रात एक पति ने अपनी ही पत्नी की लाठी डंडे से पीट कर हत्या कर दी। प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि हत्यारोपी वेशराम बैगा का कहना है कि उसकी पत्नी सुनीता आए दिन विवाद करती थी, आए दिन घर में लड़ाई झगड़ा से वह तंग आ गया था। बुधवार की रात भी रात्रि लगभग 9 बजे जब वह घर पहुंचा तो दोनों में तो तू तू-मैं मैं होने लगी, इस दौरान वेशराम ने नजदीक ही रखे डंडे से उसने पत्नी पर कई प्रहार किया जिससे उसकी वहीं मौत हो गई। घटना की सूचना गुरुवार की सुबह गांव वालों को जब पता चली तो इसकी सूचना उन्होंने थाने पर दी सूचना पाकर पुलिस टीम मौके पर गई और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं हत्यारे पति को गिरफ्तार कर थाने पर ले आई है पुलिस ने बताया कि मृतका सुनीता के भाई राम अवध निवासी गांव सागरदह थाना ओबरा की तहरीर पर हत्या का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *