March 26, 2025

एक सोच संस्था व रेलवे कर्मचारी यूनियन की ओर से मुसाफिरों को बिस्किट व ठण्डा पानी पिलाया गया

0

एक सोच संस्था व रेलवे कर्मचारी यूनियन की ओर से मुसाफिरों को बिस्किट व ठण्डा पानी पिलाया गया

विधि के छात्रों की संस्था एक सोच व उत्तर मध्य क्षेत्र रेलवे कर्मचारी यूनियन के पदाधिकारियों ने भीषण गर्मी से राहत को रेलवे स्टेशन प्रयागराज पर मुसाफिरों के लिए बिस्किट व ठण्डा पानी का स्टाल लगा कर वितरण किया गया।वहीं एक सोच संस्था के फाउंडर एडवोकेट सैय्यद मोहम्मद अब्बास हुसैन के साथ शामिल टीम के सदस्यों ने प्रयागराज स्टेशन पर आने जाने वाले यात्रियों को उनके बोगी में जाकर भी बिस्किट व ठण्डा पानी की बोतल पकड़ाई।इस अवसर पर सैय्यद मोहम्मद अब्बास हुसैन, मनीष कुमार राय ,अहमद नवाज़ , कार्तिकेय सिंह ,साहिल द्वबे , मोहम्मद शारिक़ , मोहम्मद अदनान ,हशम अंसारी दानियाल सिराज ,आशूतोष कुमार श्रीवास्तव के साथ रेलवे कर्मचारी यूनियन के सदस्य व रेलवे सुरक्षा बल के अधिकारी भी शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *