March 16, 2025

पहली बार बोट करने वाले युवाओं में भी बहुत जोश दिखा मतदान को लेकर काफी उत्साहित थे

0

पहली बार बोट करने वाले युवाओं में भी बहुत जोश दिखा मतदान को लेकर काफी उत्साहित थे

बाँदा। बांदा में सुबह 7:00 बजे से ही लोगों ने वोट डालने के लिए लाइन लगाकर खड़े हो गए थे ,

गर्मी है ऊपर से बांदा का टेंपरेचर 47 से 48 चल रहा है ऐसे में ज्यादा से ज्यादा लोग जल्दी ही मतदान करना चाहते हैं ताकि गर्मी से व लू लपट से बच सके और अपने मतदान का प्रयोग कर सके पहली बार बोट करने वाले युवाओं में भी बहुत जोश दिखा मतदान को लेकर काफी उत्साहित थे उनका पहला मत था जिस पर उन्होंने अपने अनुभव शेयर किया बता दे कि जनपद में मतदान केंद्र 831 हैं और मत देय स्थल 1389 है लोकसभा चुनाव में जनपद की चारों विधानसभा क्षेत्र में 13028339 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे और अगर बांदा चित्रकूट संसदीय क्षेत्र की बात करें तो बाँदा की 3 बिधान सभा व चित्रकूट की 2 बिधान सभा के 17 लाख47हजार 291 मतदाता हैं । पिछली चुनाव की अपेक्षा इस बार 58000 से अधिक नए मतदाता बढ़े हैं वहीं इस बार क़रीब 16525 मतदाता पहली बार वोट करेंगे जिला प्रशासन ने 85 प्लस मतदान का लक्ष्य रखा है

www.khabarjagat24.com
रिपोर्ट दिलीप जैन बीरेंद्र गुप्ता

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

चर्चित खबरे