February 9, 2025

13 साल की उम्र में पोर्न साइड पर अपलोड हुई थी जाह्नवी कपूर की तस्वीरें कहा उस वक्त स्कूल के लड़कों ने मेरा.

0

13 साल की उम्र में पोर्न साइड पर अपलोड हुई थी जाह्नवी कपूर की तस्वीरें कहा उस वक्त स्कूल के लड़कों ने मेरा.

बालीवुड एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘मिस्टर एंड मिसेज माही’ को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं। जाह्नवी की ये फिल्म क्रिकेट पर बेस्ड हैं। इस मूवी में उनके साथ एक्टर राजकुमार राव लीड रोल में हैं। पर्दे पर दोनों को फिर से एक साथ देखने के लिए काफी एक्साइटेड हैं। इन दिनों दोनों स्टार फिल्म के प्रमोशन में जुटे हैं। इसी बीच अब जाह्नवी ने ‘मिस्टर एंड मिसेज माही’ के निर्माता करण जौहर के साथ बातचीत की, जो धर्मा प्रोडक्शंस के आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर मौजूद है। हुई। इस दौरान जाह्नवी ने छोटी सी उम्र में ‘सेक्सुअलाइज्ड’ होने के बारे में खुलासा किया, जो बेहद हैरान करने वाला था।जाह्नवी कपूर ने करण जौहर संग बात चीत में खुद को लेकर हैरान करने वाली बात का खुलासा किया। उन्होंने बताया कि जब वो महज 12-13 की थी तब वो सेक्शुअलाइज हुई थीं। जाह्नवी ने कहा, ‘मुझे ऐसा लगता है कि यह भी एक ऐसा पहलू है जिस पर मैं लंबे समय से ध्यान दे रही हूं। मुझे लगता है कि जब मैं 12-13 साल की थी तब पहली बार मुझे मीडिया द्वारा सेक्शुअलाइज फील हुआ था। जब मैं अपने माता-पिता के साथ एक कार्यक्रम में गई थी, जहां पैपराजी ने गलत तरीके से उनकी फोटोज ली थीं। इसके बाद वो तस्वीरों पोर्न (एडल्ट साइड) पर मौजद थीं। वहीं, स्कूल के लड़के मेरी उन फोटोज को देखकर मेरा उनका मजाक उड़ाते थे।’जाह्नवी ने आगे कहा, ‘ये बहुत अजीब था मेरे लिए इए परिस्थिती से निकलना बहुत मुश्किल था। मैं लंबे समय से इस तरह की निगेटिव चीजों को देखा है। मैं फिर भी इस चीज से उबरी। मुझे यकीन है कि और लोग भी इससे निपट लेंगे। मैं अब भी सोचती हूं कि जिस तरह से मैं इसे समझा रही हूं और इसके बारे में मेरे अनुभव किया मैं बहुत सौभाग्य शाली हूं।लेकिन यह बहुत कॉम्पलिकेटेड (जटिल) था… एक तरह का चरित्र हनन होता है, जिसका सामना एक लड़की को तब करना पड़ता है जब वह ऐसे कपड़े पहनती है जिससे ऐसा लगता है कि वह अपनी सेक्शुअलिटी के साथ सहज है।’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *