December 6, 2024

बसपा प्रत्याशी जगन्नाथ पाल के जनसंपर्क में सोरांव की जनता का भरपूर समर्थन मिल रहा है

0

बसपा प्रत्याशी जगन्नाथ पाल के जनसंपर्क में सोरांव की जनता का भरपूर समर्थन मिल रहा है

प्रयागराज। सोरांव विधानसभा क्षेत्र के गोहरी , सेवत, मटियाला, बचनपुर, सराय पत्ते, दयालपुर, सुजनीपुर, बर्जी मोड़, बाहर पुर, किरांव, बुआपुर, सिसई, बकरा बाद, राजेतारा, गुलकईयापुर, बांदीपुर, नौगीरा, अनेधी, धरौती, बोड़ीपुर, देवगल आदि गांवों में जनसंपर्क एवं बैठ किए इस दौरान क्षेत्रीय जनता का अपार सहयोग और जन समर्थन मिला जनसंपर्क के दौरान ग्रामीणों ने जगन्नाथ पाल जी को आश्वस्त किया कि हम आपके साथ
इस दौरान प्रत्याशी जी के साथ श्री अमरेन्द्र बहादुर पासी जी, पंकज गौतम, राजकुमार पाल, जगदीश गौतम, मुन्नी लाल मास्टर साहब, ज्वाहर लाल गुप्ता, पंकज राना, संतोष पाल, राजकुमार गौतम , नीतीन बौद्ध, आदि सैकड़ों कार्यकर्ता समर्थक उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

चर्चित खबरे