October 13, 2024

उज्जवल रमन ने दिलवाई इंस्टाग्राम इन्फ्लुएंसर को मतदान डालने की शपथ

0

उज्जवल रमन ने दिलवाई इंस्टाग्राम इन्फ्लुएंसर को मतदान डालने की शपथ

प्रयागराज में पूर्व कैबिनेट मंत्री ने उज्ज्वल रमन जी नर्सरी लॉ स्कूल (संचालक: विंद्य शक्ति आनन्द वर्धन) द्वारा आयोजित “यूथ इम्पैक्ट सेमिनार” में भाग लिया। इस सेमिनार में प्रयागराज के सभी प्रभावशाली इंस्टाग्राम इन्फ्लुएंसर शामिल हुए जैसे
बिहाइंड प्रयागराज ,अपना प्रयागराज ऑफिसियल फूदीजैस ,प्रयागराज ग्लिम्पसे ,तनु प्रयागि ,मुसाफिर प्रयागि ,ई है प्रयागराज ,भुक्कड़ प्रयागि ,प्रयागराज वाइब्स ,फ्रॉम प्रयागराज ,प्रयाग वाले भैया ,सिटी प्रयागराज ,प्रयागराज व्यू ,प्रयागराज इलाहाबाद ,फूडी निक्स ,घुमक्कड़ प्रवीण ।

कार्यक्रम मे सबसे पहले जिले के युवाओ के उथान के बारे मे चर्चा हुई और सभी उपस्थित इंफ्लुएंसेरो से उज्जवल जी ने मतदान की प्रक्रिया मे समलित होने हेतु शपत ग्रहड़ करवाई

सेमिनार का मुख्य उद्देश्य युवाओं को समाज में सकारात्मक बदलाव लाने के लिए प्रेरित करना था। नर्सरी लॉ स्कूल की यह पहल युवाओं के भविष्य को सशक्त बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

चर्चित खबरे