December 2, 2024

अखिलेश व राहुल की सभा आज-सभा स्थल का निरीक्षण करने पहुंचे सपा नेता

0

अखिलेश व राहुल की सभा आज-सभा स्थल का निरीक्षण करने पहुंचे सपा नेता

इण्डिया गठबंधन के सपा प्रत्याशी फूलपूर से अमर नाथ मौर्य व कांग्रेस पार्टी से इलाहाबाद संसदीय क्षेत्र से प्रत्याशी उज्जवल रमण सिंह के समर्थन में पड़ीला व मुंगारी में रविवार को सभा हेतु अखिलेश यादव व राहुल गांधी का आगमन हो रहा है।आज सपा नेताओं ने सभा स्थल व हैलीपैड के कार्य के साथ धूप से बचाव हेतू टेंट पीने के पानी और मंच और बैठने के लिए कुर्सी व अन्य व्यवस्थाएं देखीं। जिलाध्यक्ष अनिल यादव ,महानगर अध्यक्ष सैय्यद इफ्तेखार हुसैन , महानगर महासचिव रवीन्द्र यादव रवि ,एम एल सी डॉ मान सिंह यादव ,पंधारी यादव ,संदीप यादव ,वज़ीर खान ,सैय्यद मोहम्मद हामिद ,सऊद अहमद ,अब्बास हुसैन एडवोकेट आदि के साथ प्रशासन के लोगों के साथ निरीक्षण किया। महानगर मीडिया प्रभारी सैय्यद मोहम्मद अस्करी के अनुसार अखिलेश यादव अपराह्न १२ बजे लखनऊ के अमौसी एयरपोर्ट से उड़ान भरेंगे। प्रयागराज एयरपोर्ट पर १२:४० पर उनका आगमन होगा वहां से सीधे हेलीकॉप्टर द्वारा पड़ीला सभा स्थल पर बने हेलीपैड पर १:०५ पर आगमन होगा।२:४० मिनट पर सभा को सम्बोधित करने के बाद २:५५ पर हेलीकाप्टर से सभा समापन पर वह हेलीपैड से सीधे मुंगारी मिर्ज़ापूर रोड पर राम लखन पब्लिक स्कूल के पास सभा स्थल पर बनाए गए हेलीपैड पर उतर कर सीधे कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी उज्जवल रमण सिंह के समर्थन में सभा को सम्बोधित करेंगे।४:४० पर वह प्रयागराज एयरपोर्ट को रवाना होंगे और वहां से लखनऊ प्रस्थान करेंगे‌।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

चर्चित खबरे