इलाहाबाद संसदीय क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी ने आज करछना विधानसभा का किया भ्रमण
इलाहाबाद संसदीय क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी ने आज करछना विधानसभा का किया भ्रमण
प्रयागराज। इलाहाबाद संसदीय क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी ने आज करछना विधानसभा के चाका.महादेव और करछना मंडल के रामपुर.बरदहा.घटवा.अकोढ़ा.पुराधी सन.पुरवा.हथिगन.बड़गोहना खुर्द.बारादरी करमा.छरिबना आदि क्षेत्रों मे उपस्थित लोगों के उत्साह को देखते हुए कहा कि दस साल के कार्यकाल मे हुए विकास कार्य की विस्तार से चर्चा करते हुए आह्वान किया कि सशक्त समृद्धि एवं विकसित राष्ट्र के लिये भाजपा की सरकार जरूरी है.
आज सुरक्षा और आर्थिक महाशक्ति बनने के क्षेत्र मे अनेक अभूतपूर्व कार्य किये गये है.केन्द्र और प्रदेश सरकार की विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं से आम जन के जीवन मे सकारात्मक बदलाव हुआ है इसीलिये सरकार को जनता का अटूट समर्थन प्राप्त है आने वाले पचीस मई को आप सभी अपना आशीर्वाद देकर इलाहाबाद संसदीय क्षेत्र की गौरवशाली परंपरा को आगे बढ़ाएं.
विधायक पीयूष रंजन निषाद ने उपस्थित लोगों से कहा कि करछना विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी को ऐतिहासिक जीत दिलाकर इलाहाबाद लोकसभा क्षेत्र से एक सांसद नही बल्कि केन्द्र मे मंत्री चुनने का काम करेंगे ॥
इलाहाबाद संसदीय क्षेत्र के अनेक क्षेत्रों मे नुक्कड़ सभा आयोजित हुए.
संसदीय मीडिया प्रभारी देवेन्द्र नाथ मिश्र के अनुसार आज के कार्यक्रमों मे जिलाध्यक्ष राजेन्द्र मिश्र एवं विनोद प्रजापति.महापौर गणेश केशरवानी.बब्बूराम द्विवेदी.ज्ञानेश्वर शुक्ल.विधानसभा प्रभारी रमेश दुबे.अशोक सिंह.लोकसभा विस्तारक प्रिंस गुप्त. विधानसभा संयोजक राजेश शुक्ल.प्रमोद जायसवाल.गिरिजेश मिश्र.किशोरीलाल जायसवाल.मण्डल अध्यक्षगण पंकज द्विवेदी.नागेश्वर निषाद.अमित पाण्डे.धरमीश प्रताप सिंह.अनुराग शुक्ल.विमलेश शुक्ल.सविता त्रिपाठी.रजनी निषाद.कविता जी.गणेश पटेल.रोहित मौर्य.पप्पू केवट.अंकित राय.भुल्लन सोनकर समेत हजारों लोग उपस्थित रहें.