इलाहाबाद संसदीय सीट से कांग्रेस के प्रत्याशी उज्ज्वल रमण सिंह ने भरा नामांकन
इलाहाबाद संसदीय सीट से कांग्रेस के प्रत्याशी उज्ज्वल रमण सिंह ने भरा नामांकन
प्रयागराज: इलाहाबाद संसदीय सीट से कांग्रेस के प्रत्याशी उज्ज्वल रमण सिंह ने सोमवार को नामांकन पत्र दाखिल कर दिया। इसको लेकर कलेक्ट्रेट में काफी गहमा गहमी रही। सुरक्षा व्यवस्था का व्यापक बंदोबस्त किया गया था। उज्ज्वल के साथ कांग्रेस सपा और आम आदमी पार्टी के नेता मौजूद रहे। लोकसभा चुनाव के छठवें चरण के मतदान के लिए सोमवार से नामांकन पत्र दाखिल करने का कार्य शुरू हो गया। पहले दिन इलाहाबाद लोकसभा सीट से कांग्रेस के प्रत्याशी उज्जव्ल रमण सिंह ने नामांकन पत्र दाखिल किया। वाहनों के लंबे काफिले और बड़ी संख्या में समर्थकों के साथ दोपहर एक बजे कचहरी पहुंचे इलाहाबाद लोकसभा से कांग्रेस प्रत्याशी उज्ज्वल रमण सिंह ने रिटर्निंग अफिसर के समक्ष अपना पर्चा दाखिल किया। उज्ज्वल के सात सपा कांग्रेस और आप पार्टी के नेता मौजूद रहे। पहले दिन सिर्फ उज्ज्वल ने ही नामांकन पत्र दाखिल किया। पर्चा दाखिले को लेकर कलेक्ट्रेट पर सुरक्षा व्यवस्था का व्यापक बंदोबस्त किया गया था। कांग्रेस के जिला शहर कमेटी के प्रवक्ता हसीब अहमद ने बताया की उज्जवल रमण सिंह ने तीन सेट में अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। इस दौरान प्रस्तावक के तौर पर सपा से मेजा विधायक संदीप पटेल, पूर्व विधयाक हाजी परवेज अहमद, विधान परिषद सदस्य मान सिंह यादव मौजूद रहे। इसके अलावा कांग्रेस की ओर से अनुग्रह नारायण सिंह, प्रभारी मुकुंद तिवारी, जिलाध्यक्ष सुरेश यादव, शहर अध्यक्ष प्रदीप मिश्रा अंशुमन, फुजैल हाश्मी, हरिकेश त्रिपाठी, शेखर बहुगुणा, मनोज पासी साहित आदि नेता मौजूद रहें।