December 6, 2024

बहुगुणा जी जैसे व्यक्तिव के धनी राजनैतिक व्यक्ति के आदर्शों पर चलना ही उनके प्रति सच्ची श्रधांजलि होंगी – नीरज त्रिपाठी

0

बहुगुणा जी जैसे व्यक्तिव के धनी राजनैतिक व्यक्ति के आदर्शों पर चलना ही उनके प्रति सच्ची श्रधांजलि होंगी – नीरज त्रिपाठी

52 इलाहाबाद संसदीय क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी नीरज त्रिपाठी आज सबसे पहले स्व.हेमवती नन्दन बहुगुणा जी की पुण्यतिथि पर फायर ब्रिगेड चौराहा स्थित मूर्ति पर माल्यार्पण कर अपनी श्रधांजलि अर्पित करते हुए उन्हें महान जन नेता बताया और उनके कृतित्व की सराहना करते हुए कहा कि बहुगुणा जी जैसे व्यक्तिव के धनी राजनैतिक व्यक्ति के आदर्शों पर चलना ही उनके प्रति सच्ची श्रधांजलि होंगी.
इसके पश्चात यमुनापार के बारा विधानसभा के कौन्धियारा क्षेत्र के पंवरी.बारी बजहिया.नौगंवा.सेहरा अतरी चौराहा.माही बरसल.पीढ़ी सोढ़ीया.कंचनवा.जेठूपुर.देवरा पिपरहटा.आंबा.एकौनी.जारी निरौधा.कांटी.कुल्हड़िया आदि क्षेत्रों मे जनसंपर्क करने के साथ रामपुर स्थित केंद्रीय चुनाव कार्यालय के उदघाटन कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि डबल इंजन की सरकार जनहित के ईमानदारी से किये गये प्रयास के कारण अपनी पूरी गति से विकास की पटरी पर चल रही है जिस कारण जनता ने तीसरी बार केन्द्र मे भाजपा को सत्ता की चाभी सौंपने का मन बना लिया हैं.महंगाई भ्रष्टाचार पर सरकार ने पूरी तरह नियंत्रण कर रखा है जिस कारण विपक्षी दल हैरान परेशान हैं.
काशी क्षेत्र प्रभारी सदस्य राज्यसभा अमरपाल मौर्य ने बूथ स्तर पर क्रूज मैनेजमेंट पर जोर देते हुए कार्ययोजना तय करते हुए आह्वान किया कि आप सभी पदाधिकारियों को इस योजना का क्रियान्वयन कराना हैं ताकि प्रत्येक बूथ पर पार्टी के मंशा के अनुरूप वोट प्राप्त किया जा सके.
लोकसभा प्रभारी मनोज जायसवाल एवं संयोजक शिवदत्त पटेल ने कार्यकर्ताओं मे जोश भरते हुए कहा कि आज पूरा देश मोदी जी के गारंटी को मान रहा हैं और हैट्रिक मारने के बाद केन्द्र की भाजपा सरकार अनेक ऐतिहासिक और अभूतपूर्व निर्णय लेगी जिससे देश का सर्वांगीण विकास किया जाएगा.
जिलाध्यक्ष महानगर राजेन्द्र मिश्र जिलाध्यक्ष यमुनापार विनोद प्रजापति ने उपस्थित लोगों से कहा कि नीरज त्रिपाठी को पं केसरी नाथ त्रिपाठी के विरासत को आगे बढ़ाने की जिम्मेदारी पार्टी ने दी हैं जिसे पूरा किया जाएगा.
स्थानीय लोगों ने दर्जनों स्थानों पर प्रत्याशी का पूरे उत्साह और जोश के साथ स्वागत किया.
संसदीय मीडिया प्रभारी देवेन्द्र नाथ मिश्र के अनुसार आज के कार्यक्रमों मे एमएलसी केपी श्रीवास्तव.पूर्व विधायक नीलम करवरिया एवं दीपक पटेल प्रवासी लोकसभा.काशी क्षेत्र महामंत्री सुशील त्रिपाठी.विधानसभा प्रभारी भोला तिवारी.संयोजक रत्नाकर सिंह पटेल.मंडल प्रभारी वेदेश दत्त मिश्र मंडल अध्यक्ष.शिव प्रसाद केशरवानी.कौधियारा ब्लाक प्रमुख इन्द्रनाथ मिश्र.विभव नाथ भारतीय.पदुम जायसवाल.शिवेंद्र मिश्र.बृजेश भारतीय.संत प्रसाद पाण्डे.पार्षद बब्लू फंटाइन.जीत नारायण श्रीवास्तव.दिलीप चतुर्वेदी. दिनेश प्रजापति.जितेन्द्र दास.जय प्रकाश पाण्डे.सतीश वर्मा.सुरेश चतुर्वेदी.लवकुश बिंद.अजय पटेल. मयंक जायसवाल.अजय मिश्र.आजाद पटेल.धर्मेंद्र पाण्डे.राम बिंद.सुधाकर पटेल.अरुण तिवारी.सुभाष तिवारी.राजेश शर्मा.हरिशरण सिंह.इंद्रजीत पटेल. सुनील तिवारी.रोचक मिश्र.बृजेश आदिवासी.अभिषेक सक्सेना समेत हजारों लोग उपस्थित रहें.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

चर्चित खबरे