December 2, 2024

विद्यालय मानक के विपरीत ग्रामीणो के आरोप

0

विद्यालय मानक के विपरीत ग्रामीणो के आरोप

सिद्धार्थ नगर जिले में डुमरियागंज के भरवाठिया में हुए पिल्लर काण्ड को अब जिले का शिक्षा विभाग दोहराना चाहता है।

ताजा मामला खुनियांव ब्लॉक के ग्राम पंचायत दुबयाल तिवारी में निर्माणाधीन प्राथमिक विद्यालय में मानक की जमकर धज्जियां उड़ाने का आरोप ग्रामीणों ने लगाया है। ग्राम प्रधान सहित कई ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि रात के अंधेरे में छत कि ढ़लाई ठेकेदार ने करा दी छत निर्माण कार्य में सरिया का कम प्रयोग हुआ और देशी बालू अधिक प्रयोग किया गया है। उनका आरोप है कि देशी बालू से दीवार चिनाई कराई गई और छत लगाने के दौरान नाम मात्र का सरिया और मोरंग बालू के स्थान पर 80 प्रतिशत देशी बालू का इस्तेमाल किया गया। ग्रामीणों ने कहा कि इस विद्यालय में छोटे छोटे बच्चे पढ़ेंगे अगर कोई घटना दुर्घटना हो गई तो क्या होगा। ग्रामीणों ने इस विद्यालय की उच्चस्तरीय टेक्निकल जांच करा दोषियों के विरूद्ध कार्रवाई की मांग जिम्मेदारों अधिकारियों से की है। प्राथमिक विद्यालय में तैनात शिक्षकों से बात की गई तो उन्होंने बताया कि रात के अंधेरे में छत की ढलाई की गई है। वहीं इस मामले को लेकर मौके पर पहुंचे खण्ड शिक्षा अधिकारी से बात करने कि कोशिश की गई तो उन्होंने कैमरे के सामने कुछ भी बोलने से साफ इंकार कर दिया और कहा कि डीएम साहब ने बयान देने से मना किया है।

www.khabarjagat24.com
रिपोर्ट बजरंगी प्रसाद चौधरी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

चर्चित खबरे