नाली चोक होने से सड़क पर जलजमाव आवागमन में परेशानी
नाली चोक होने से सड़क पर जलजमाव आवागमन में परेशानी
प्रयागराज। ब्लॉक सैदाबाद के टिकरी गांव में बनाई गई नाली के निकास की व्यवस्था न होने से नाली चोक हो जाने से टिकरी से होते हुए मोहनगंज से हाइवे पर मिलने वाले संपर्क मार्ग पर महीनों से कई घरों का गंदा पानी सड़क पर बहने से सड़क पर जलजमाव हो गया है। जिससे राहगीरों को आवागमन में घोर परेशानी झेलनी पड़ रही है। यही नहीं उक्त संपर्क मार्ग पर स्कूल व कालेज के होने से छात्र छात्राओं को भी आवागमन में घोर फजीहत झेलनी पड़ रही है। दोपहिया वाहन चालक भी उसमे फंसकर चुटहिल हो रहे है।वही गांव में तैनात सफाई कर्मचारी नदारत है। महीनों से सड़क पर जलजमाव के चलते सड़क भी क्षतिग्रस्त हो चुका है। इस मामले में पूछें जाने पर खंड विकास अधिकारी सैदाबाद आर के सेठ ने बताया कि मामला संज्ञान में है। ग्राम प्रधान को सोखता बनवाने के लिए आदेशित किया गया है। वही ग्रामीणों ने जिलाधिकारी प्रयागराज का ध्यान आकृष्ट कराकर उक्त समस्या से निजात दिलाए जाने की मांग की है।
रिपोर्ट संदीप शुक्ला प्रयागराज