October 13, 2024

आगामी त्यौहार के मद्दे नजर रखते हुए नौगांव थाना प्रांगण में हुई शांति समिति की बैठक

0

आगामी त्यौहार के मद्दे नजर रखते हुए नौगांव थाना प्रांगण में हुई शांति समिति की बैठक

पर्वों को शांति और सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनायें – नौगांव थाना प्रभारी सतीश सिंह

नौगांव।। आगामी त्यौहार को देखते हुए आज दोपहर 3 बजे नौगांव थाना प्रांगण में शांति समिति की बैठक बुलाई गई । बैठक में आगामी समय में होने वाले त्यौहार होली, रंग पंचमी, रामनवमी, रमजान, ईद-उल-फितर आदि पर्वों को शांति और आपसी भाईचारा के साथ वातावरण में मनाने के संबंध में आवश्‍यक चर्चा की गई। समिति के सदस्‍यों ने विशेष रूप से कहा कि पर्वों के दौरान धार्मिक स्‍थलों जैसे मंदिर-मस्जिद के आस-पास नगर पालिका द्वारा समुचित सफाई व्‍यवस्‍था सुनिश्चित की जाये। साथ ही बिजली और पानी की आपूर्ति समुचित रूप से सुनिश्चित हो। समिति के सदस्‍यों ने कहा कि सभी धार्मिक पर्वों में जैसा प्रशासन का सहयोग मिलता है वैसा मिलता रहे। रमजान के दौरान रातों में मस्जिद में आने-जाने में सुविधा हो इसके लिये विशेष व्‍यवस्‍था की आपेक्षा की गई। रामनवमी के दौरान पूजा के पूर्व सफाई व्‍यवस्‍था पर विशेष ध्‍यान दिया जाये।। समिति के सदस्‍यों ने जो मांग की हैं उन पर विशेष ध्‍यान दिया जायेगा। कि स्‍वच्‍छता बनाये रखना सभी का दायित्‍व है। रमजान, होली, नवरात्रि आदि पर्व परम्‍परा के अनुसार अच्‍छे वातावरण में मनाया जाए। समिति के सदस्‍यों ने आगामी त्‍यौहारों को लेकर जो आपेक्षा की है उसे पूरा किया जायेगा। लेकिन जो कानून तोड़ेगा उसके खिलाफ सख्‍त कार्यवाही भी की जायेगी। बैठक में नायब तहसीलदार पूजा सिंह,नगर पालिका सीएमओ नीतू सिंह, नौगांव थाना प्रभारी सतीश सिंह, गर्रौली चौकी प्रभारी नेहा सिंह गुज्जर सहित अन्‍य प्रतिष्ठित सदस्‍य उपस्थित थे।

www.khabarjagat24.com
रिपोर्ट उदय नारायण अवस्थी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

चर्चित खबरे