महापौर ने पूर्व प्रधान राहुल केसरवानी को दी जन्म दिन की बधाई,
प्रयागराज सहसों में पूर्व प्रधान समाजसेवी राहुल केसरवानी का 29 फरवरी को रेस्टोरेंट में धूमधाम से मनाया गया,इस अवसर पर उनके प्रशंको ने फेशबुक, वाट्सअप, ट्यूटर,के माध्यम जन्म दिन की बधाई और लंबी उम्र की कामना की,जन्म दिन समारोह में प्रयागराज के महापौर गणेश केसरवानी ने अपनी उपस्थिति दर्ज कर फूल गुलदस्ता भेंट कर बधाई दी,राहुल केसरवानी ने कहा की हम समाज में व्याप्त बुराइयों को खत्म करने की दिशा में काम करे,और लोगो को प्रेरित करे,इस अवसर पर प्रधान संघ मंडल उपाध्यक्ष क्रांतिगुरु गणेश वल्लभ,महेंद शिवम केसरवानी,गुड्डू केसरवानी,अमित आशीष शुक्ला,विशाल शुक्ला, लल्ला गुप्ता पस्थित हो कर बधाई दी,राहुल केसरवानी ने सभी को धन्यवाद ज्ञापित किया