September 18, 2024

कल्याणी लोक सेवा समिति कि तरफ से 11 जोड़े की सामूहिक विवाह हर जाति का समीकरण बनते हुए बड़े ही धूमधाम से संपन्न हुआ

0

कल्याणी लोक सेवा समिति कि तरफ से 11 जोड़े की सामूहिक विवाह हर जाति का समीकरण बनते हुए बड़े ही धूमधाम से संपन्न हुआ।

प्रयागराज में कल्याणी लोक सेवा समिति उत्तर प्रदेश के तत्वाधान में श्री ठाकुर केसरवानी बालिका जूनियर हाई स्कूल बहादुरगंज में संस्था द्वारा 11 जोड़े की सामूहिक विवाह हर जाति का समीकरण बनते हुए बड़े ही धूमधाम से संपन्न हुआ संस्था की संस्थापक का एवं संचालिका रूपाली अवस्थी एवं कोषाध्यक्ष अध्यक्ष सचिन निषाद ने बताया कि संस्था द्वारा 11 गरीब निर्धन हर जाति का समीकरण लेकर सामूहिक विवाह संपन्न जिसमें संस्था द्वारा बेड सिंगारदान रजाई गद्दा तकिया ज्वेलरी बर्तन लड़की लड़का को कपड़े लहंगा चुनरी के अलावा दहेज में संस्था द्वारा सामान दिया गया इसके अलावा संसद द्वारा लगभग 500 लोगों को नाश्ता एवं भोजन की व्यवस्था की गई थी संस्थापिका रूपाली अवस्थी ने आगे बताया कि इसी था प्रयास संस्था द्वारा सामाजिक कार्य में हमेशा करती रहेगी कार्यक्रम का संचालन व्यापारी नेता अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के प्रदेश पदाधिकारी रमेश केसरवानी ने किया और 11 जोड़ो आशीर्वाद दिया संस्था को भी ऐसे अच्छे कार्य करने के लिए बधाई दिया कार्यक्रम में प्रमुख रूप से मीडिया प्रभारी सनी केशरी, हरिशंकर निषाद अभिषेक निषाद विक्रम निषाद सुमन निषाद आशीष जायसवाल मुकेश जयसवाल पतविंदर सिंह अंकित श्रीवास्तव रीना जायसवाल रचना जी आरती सविता प्रेम ज्योति प्रिंस निषाद गायत्री देवी सुमन सिंह दुर्गेश कुमार गुप्ता लता देवी वैष्णवी मनोरमा मनीष त्रिपाठी के अलावा संसार के सारे पदाधिकारी सहयोगी वर वधु के परिवार के लोग भारी संख्या में मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

चर्चित खबरे