तेज रफ्तार प्राइवेट बस अनियंत्रित होकर विद्युत खंभे से टकराकर पलटी बस में सवार 10 लोग
तेज रफ्तार प्राइवेट बस अनियंत्रित होकर विद्युत खंभे से टकराकर पलटी बस में सवार 10 लोग
बांदा जनपद के बबेरू क्षेत्र के जुगरेहली गांव के पास एक तेज रफ्तार प्राइवेट बस अनियंत्रित होकर विद्युत खंभे से टकराकर सड़क के किनारे पलट गई। जिसमें सवार 10 लोग घायल हुए हैं।
बबेरू कस्बे से एक प्राइवेट बस गुरुवार को 30 से 35 सवारियों से भरी बस बांदा जा रही थी। तभी तेज रफ्तार प्राइवेट बस अनियंत्रित होकर जुगरेहली गांव के पास है। विद्युत खंभे से टकराकर पलट गई। जिसमें से सवाल 10 लोग घायल हो गए, वही राहगीरों की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने एंबुलेंस व प्राइवेट साधनों की मदद से सभी 10 घायलों को बबेरू सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर भर्ती कराया। जहां पर डॉक्टर द्वारा प्राथमिक उपचार किया जा रहा है। वही डॉक्टर के मुताबिक सभी घायल खतरे से बाहर है, सूचना मिलते ही पुलिस क्षेत्राधिकारी बबेरू राजवीर सिंह घटनास्थल पर पहुंचकर घटना की स्थिति जायजा लिया है। इस मौके पर घटनास्थल पर पुलिस बल मौजूद रहा।
रिपोर्ट दिलीप जैन बीरेंद्र गुप्ता