रेलवे ट्रैक पर देर रात तक कर रहे थे पार्टी, दो दोस्तो की कटने से मौत, सुबह हुई जानकारी
रेलवे ट्रैक पर देर रात तक कर रहे थे पार्टी, दो दोस्तो की कटने से मौत, सुबह हुई जानकारी
यूपी के सोनभद्र जिले के दुद्धी कोतवाली क्षेत्र के खजुरी रेलवे क्रॉसिंग के पास ट्रेन से कटकर दो युवकों की मौत हो गई। रेलवे लाइन के किनारे सुबह दोनों का शव क्षत-विक्षत हाल में मिला। दोनों शवों के पास से खाना और पानी की बोतल भी बरामद किया गया है। आशंका जताई जा रही है कि दोनों नए बन रहें रेलवे ट्रैक के पास बैठकर पार्टी कर रहे थे तभी अचानक ट्रेन आ जानें से उसके चपेट में आ गए जिससे दोनो के मौत होने की आशंका जताई जा रही है। राहगीरों के सूचना के बाद मौक़े पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज आगे की कार्यवाही में जुट गईं ।
जानकारी के अनुसार दुद्धी-महुअरिया स्टेशन के बीच खजुरी रेलवे क्रॉसिंग पर गेट नंबर 60 के पास शुक्रवार की सुबह लोगों ने दो युवकों का क्षत-विक्षत शव देखकर पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने छानबीन की तो मृतकों की पहचान दुद्धी के वार्ड नंबर तीन निवासी मनोज जायसवाल और वार्ड नंबर चार निवासी फरमान खान के रूप में किया दोनों दोस्त थे और आशंका जताई जा रही है की ज्यादा शराब के सेवन करने से दोनो ट्रेन के चपेट मे आ गए।स्थानीय लोगों के अनुसर फरमान किसी प्राइवेट एजेंसी में गाड़ी चलाता था। जबकि मनोज की अमवार मार्ग पर मेडिकल स्टोर है। वही मृतक मनोज की बाइक भी घटनास्थल के पास से बरामद हुई है। मामले की छानबीन की जा रही है। शव को पोस्टमार्टम के लिए दुद्धी सीएचसी भेज दिया गया है।
वही मृतक फरमान के पिता मुमताज ने बताया की बेटा देर रात तक घर नहीं लौटा हम लोगों ने सोचा रोज की तरह देर रात तक काम से लौट आयेगा, सुबह हुआ तब लोगो के द्वारा पता चला की फरमान की डेड बॉडी रेलवे ट्रैक पर मिला है पास में ही उसके दोस्त जायसवाल की भी डेड बॉडी मिला है। पुलिस दोनो शवो को पोस्टमॉर्टम के लिए ले आई है। फरमान के एक छोटी बेटी भी है।
www.khabarjagat24.com
रिपोर्ट मनोज सिंह राणा