March 27, 2025

मिट्टी खुदाई करते समय मिट्टी धसकने से दो महिलाओ सहित तीन की मौत एक घायल

0

मिट्टी खुदाई करते समय मिट्टी धसकने से दो महिलाओ सहित तीन की मौत एक घायल

सोनभद्र के अनपरा थाना क्षेत्र अंतर्गत आज दोपहर में बड़े हनुमान मंदिर के पास जमीन में गड्ढा खोदकर घर की पुताई करने के लिए सफेद मिट्टी निकालने के दौरान मिट्टी भसक गई जिसमें तीन लोगों की दबाकर मौके पर मौत हो गई जबकि अंदर और लोगों के फंसे होने का अंदेशा होने के कारण पुलिस के द्वारा मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू किया जा रहा है वहीं दूसरी तरफ पुलिस ने शव को कब्जे में2 लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इन मृतकों में दो महिला व एक पुरुष बताया जा रहे हैं जबकि एक अन्य व्यक्ति घायल हो गया जिसे इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है।


सोनभद्र के अनपरा थाना क्षेत्र में एक बड़ी दुर्घटना सामने आई जिसमें घर की पुताई करने के लिए कुछ लोग सफेद मिट्टी(छुई मिट्टी) निकल रहे थे, दरअसल या मिट्टी जमीन के अंदर मिलती है और सुरंग की तरह गड्ढा खोदकर इस मिट्टी को ग्रामीण निकालते हैं यह सफेद मिट्टी से घर के पुताई का काम किया जाता है ऐसे में मृतक के परिजन रामकुमार गुर्जर ने बताया की शादी विवाह का समय आ रहा है जिसको देखते हुए घर की पुताई करने के लिए सफेद मिट्टी लेने के लिए कुल चार लोग आए हुए थे और मिट्टी खुदाई का कार्य कर रहे थे इसी दौरान कोल फील्ड में हैवी ब्लास्टिंग के वजह से मिट्टी दलक गया जिससे खड्डे का दरार भसक गया और 4 लोग उसमें दब गए जिसमें तीन लोगों की मौत मौके पर हो गई जबकि एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हुआ और घायल को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया।

 

 

वही इस मामले में पिपरी सीओ अमित कुमार ने बताया कि कुछ ग्रामीण जो ओबरा की तरफ से आकर घर की रंगाई पोताई के लिए सफेद मिट्टी निकाल रहे थे अचानक ऊपर से मिट्टी का टीला धंसने से चार लोग दब गए । जैसे ही इसकी सूचना हम लोगो को मिली तत्काल राहत बचाव कार्य शुरू करवाया गया । जिसमें एक व्यक्ति को बचा लिया गया जबकि दो महिलाओं समेत कुल तीन लोगों की दबने से मौत हो गई हैं। तीनो शवों का पंचायत नामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। घायल को तत्काल अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।

www.khabarjagat24.com
रिपोर्ट मनोज सिंह राणा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *