रेलिया बैरन पिया को लिये जाय रे गीतों पर झूमे श्रोता
रेलिया बैरन पिया को लिये जाय रे गीतों पर झूमे श्रोता
उत्तर मध्य क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र संस्कृति मंत्रालय भारत सरकार द्वारा आयोजित 10 दिवसीय चलो मां गंगा जमुना तीर कार्यक्रम की धूम दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है।
सांस्कृतिक संध्या में छठे दिन दिन प्रसिद्ध भजन गायक ऋषि मिश्रा ने एक से बढ़कर एक प्रस्तुति देकर श्रोताओं को आनंदित किया
विमल वोरा एवं साथी कलाकारों ने युगल व छपेली नृत्य की प्रस्तुति देकर दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।
इसके बाद सरकार कलाकृति संस्था द्वारा सोहर सांवरिया नृत्य की मनमोहक प्रस्तुति दी।
कार्यक्रम की शुरुआत बिरहा गायन से होती है शशि जैन एवं दल ने पाप सबै धुली जाइ
चला सखी गंगा नहाइ हो तथा
रेलिया बैरन पिया को लिये जाय रे की प्रस्तुति देकर खूब तालियां बटोरी।
इसके बाद प्रदीप कुमार एवं दल ने भारत माता के पुजनवा जानई दुनिया व बसली अलोपीन माई गंगा के कीनरवा लुटली लहरवा घाटे को प्रस्तुत किया कार्यक्रम का संचालन प्रीति मिश्रा ने किया।