January 23, 2025

संसद से 142 सांसदों के निलंबन की कार्रवाई के बाद सपा और कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन कर राष्ट्रपति के नाम जिलाधिकारी को ज्ञापन दिया

0

संसद से 142 सांसदों के निलंबन की कार्रवाई के बाद सपा और कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन कर राष्ट्रपति के नाम जिलाधिकारी को ज्ञापन दिया

संसद से 142 सांसदों के निलंबन की कार्रवाई के बाद इंडिया गठबंधन के बैनर तले सिद्धार्थनगर जिला मुख्यालय पर सपा और कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन कर राष्ट्रपति के नाम जिलाधिकारी को ज्ञापन सोपा ।

इस विरोध प्रदर्शन में सिद्धार्थनगर जिले के सपा और कांग्रेस के सभी दिग्गज नेता शरीक हुए सपा और कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने भाजपा सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की। इस मौके पर जिले के इटवा विधानसभा से विधायक और पूर्व विधानसभा अध्यक्ष माता प्रसाद पांडे और सपा जिलाध्यक्ष लालजी यादव ने कहा कि पहले तो भाजपा लोकतंत्र विरोधी थी अब तो वह लोकतंत्र की हत्या कर रही है उन्होंने कहा कि संसद की सुरक्षा में इतनी बड़ी हुई चूक पर अगर विपक्ष के सांसद सवाल उठा रहे हैं और उस पर चर्चा की मांग कर रहे हैं तो इसमें गलत क्या है । इसकी मांग उठा रहे सांसदों को निलंबित करना पूरी तरह अनुचित है उन्होंने कहा कि इस बीच संसद में बहुत सारे विधेयक पारित किए गए हैं जिनकी जानकारी भी बहस ना होने की वजह से हम लोगों को नहीं हो पा रही है उन्होंने कहा कि यह पूरी तरह आलोकतांत्रिक और तानाशाही रवैया है।

www.khabarjagat24.com
रिपोर्ट बजरंगी प्रसाद चौधरी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *