प्रयागराज में 5026 लाभार्थियों को मिला पीएम आवास का लाभ, रखी गई आधारशिला
प्रयागराज में 5026 लाभार्थियों को मिला पीएम आवास का लाभ, रखी गई आधारशिला
माँ० सांसद , माँ० विधायक एवं माँ0 माहापौर जी द्वारा लाभार्थियों को बांटे आवास स्वीकृति पत्र और पीएम आवास की रखी आधारशिला, किया भूमि पूजन
*आवास मिलने पर लाभार्थियों ने जाहिर की खुशियां, पीएम को बोले शुक्रिया*
प्रयागराज 10 दिसंबर। गरीबों और वंचितों को अपना घर मुहैया कराने के लिए प्रदेश सरकार 08 से 10 दिसम्बर के बीच 5026 पीएम आवासों का भूमि पूजन किया जा रहा है। आज दिनांक 10/12/2023 को ‘विकसित भारत संकल्प यात्रा’ के अन्तर्गत भूमि पूजन एवं स्वीकृति पत्र वितरण का कार्यक्रम मुख्य अतिथि महोदया माँ० सांसद फूलपुर श्री मती केसरी देवी पटेल जी एवं माँ० विधायक श्री हर्ष वर्धन वाजपेयी जी एवं माँ० महापौर श्री गणेश चंद्र उमेश चंद्र केसरवानी जी की गरिमामयी उपस्थिति में सभागार,सर्किट हाउस, प्रयागराज में किया गया। कार्यक्रम में अतिथि महोदय द्वारा लाभार्थियों को संबोधित करते हुए बताया गया कि पीएम आवास योजना (शहरी) लाभार्थियों को निशुल्क में घर दिया जा रहा है। केंद्र व प्रदेश सरकार समाज के हर तबके के लिए कार्य कर रही है। उनके जीवन को सुगम बनाने के लिए कई योजनाएं चला रही हैं। पीएम मोदी का सपना है कि हर व्यक्ति के पास अपना घर हो। हर व्यक्ति की भी यही कामना होती है कि उसके पास अपना घर, उसमें बिजली पानी, रसोई गैस, राशन कार्ड, स्वास्थ्य बीमा आदि की सुविधा हो। आजादी के बाद पहली बार डबल इंजन की सरकार ऐसी सभी योजनाओं का लाभ दे रही है। संवाद के दौरान लाभार्थियों ने आवास मिलने पर खुशी जाहिर कर पीएम नरेंद्र मोदी को शुक्रिया कहा।पीएम आवास योजना (शहरी) के अंतर्गत ऐसे लाभार्थियों को आवास दिए जाने का प्राविधान है, जिसके पास अपना स्वयं का पक्का मकान न हो। इस योजना के तहत कुल 2.50 लाख रुपये अनुदान के रूप में दिया जाता है।इसी कड़ी में लाभार्थियों को बताया गया कि इस क्षेत्र में 800 नए आवासों की स्वीकृति के सापेक्ष आज भूमि पूजन का कार्यक्रम किया जा रहा है
उक्त कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जी द्वारा रीता, सुनीता, संजू, रीता, विटोला, निशा, गुलाब, चाँदनी, राधा, ललिता, सविता, आशा, सोनी, लालती, वंदना के आवासों का भूमि पूजन किया गया एवं स्वीकृति पत्र वितरण किया गया ।
कार्यक्रम में माँ० पार्षदगण के अतिरिक्त श्री अरविंद राय, अपर नगर आयुक्त, श्रीमती वर्तिका सिंह ,परियोजना अधिकारी, डूडा, शहर मिशन प्रबंधक, अंशुमान गौड़,सुजीत सिंह सोनम पोपटानी रवि शंकर द्विवेदी,पार्षद पंकज जयसवाल,नीरज जयसवाल सीएलटीसी, सामुदायिक आयोजक, डूडा टीम एवं योजनाओं के लाभार्थी व अन्य लोग उपस्थिति रहें।