September 21, 2024

मण्डलायुक्त, जिलाधिकारी एवं प्रभारी अधिकारी माघ मेला ने माघ मेला के सकुशल सम्पन्न होने की मंगल कामना हेतु संगम तट पर किया गंगा पूजन

0

मण्डलायुक्त, जिलाधिकारी एवं प्रभारी अधिकारी माघ मेला ने माघ मेला के सकुशल सम्पन्न होने की मंगल कामना हेतु संगम तट पर किया गंगा पूजन

पतित पावनी गंगा-यमुना-सरस्वती के त्रिवेणी संगम के पावन तट पर गुरूवार को माघ मेला 2023-24 के सकुशल सम्पन्न होने की मंगल कामना हेतु मण्डलायुक्त विजय विश्वास पंत, जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल,

प्रयागराज विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष अरविंद चौहान, एसपी मेला राजीव नारायण मिश्र, डीसीपी नगर दीपक भूकर, प्रभारी अधिकारी माघ मेला दयानन्द प्रसाद, अपर मेलाधिकारी विवेक चतुर्वेदी तथा धर्माचार्यों के द्वारा वैदिक मंत्रोचार के साथ गंगा पूजन किया गया तथा मां गंगा से माघ मेला को सकुशल एवं निर्विघ्न रूप से सम्पन्न कराने की कामना की गयी। इस अवसर पर महापौर उमेश चन्द्र गणेश केसरवानी भी गंगा पूजन कार्यक्रम में सम्मिलित हुए। गंगा पूजन के पश्चात मण्डलायुक्त मीडिया से मुखातिब होते हुए कहा कि माघ मेले को सकुशल एवं निर्विघ्न रूप से सम्पन्न कराया जायेगा। उन्होंने बताया कि सभी सम्बंधित विभागों के अधिकारियों को निर्धारित समय सीमा के अन्तर्गत अपने विभाग से सम्बंधित कार्यों को पूर्ण कराये जाने के निर्देश दिए गए है। इस अवसर पर अन्य पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारीगण, तीर्थपुरोहित एवं धर्माचार्यों के अलावा काफी संख्या में लोग उपस्थित रहे।
www.khabarjagat24.com
रिपोर्ट सहयोगी विनोद कुमार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *