हादसे में 55 वर्षीय महिला की मौत
सिद्धार्थनगर जिले के लोटन थानाक्षेत्र में आज सुबह एक हादसे में 55 वर्षीय महिला की मौत हो गई ।
म्रतक महिला का नाम कैलाशी बताया जा रहा है वह तरघोंना गाँव की रहने वाली थी। असज सुबह अपने नाती की बाइक में बैठकर वह कोल्हुई स्थित बैंक में अकाउंट खुलवाने जा रही थी तभी लोटन के रास्ते में बालू लादे ट्रैक्टर बीच सड़क में जा रहा था , जिसे देख बाइक सवार ने हार्न बजाकर साइड मांगा और आगे बढ़ा लेकिन बीच मे कीचड़ होने के चलते बाइक अनियंत्रित हुई और पीछे बैठी बुजुर्ग महिला गिरकर ट्रैक्टर की चपेट में आ गई । और घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया।इस दौरान ट्रैक्टर चालक भाग निकला।आनन फानन में आसपास के लोगो ने इस घटना की जानकारी पुलिस को दी। मौके पर पहुची पुलिस जांच में जुट गई है।
www.khabarjagat24.com
रिपोर्ट बजरंगी प्रसाद चौधरी