स्वास्थ्य विभाग ने की सन राइज अस्पताल पर छापेमारी
स्वास्थ्य विभाग ने की सन राइज अस्पताल पर छापेमारी
सिद्धार्थनगर, जिले में स्वास्थ्य विभाग ने की सन राइज अस्पताल पर छापेमारी।
डिप्टी सीएमओ डॉ संजय गुप्ता कि अगवाई में की गई छापेमारी।
फर्जी तरीके से आपरेशन होने को लेकर अस्पताल को किया गया सीज।
डिप्टी सीएमओ डॉ संजय गुप्ता का बयान ओपीडी के लिए अस्पताल है पंजीकृत ,लेकिन अस्पताल में किया जा रहा ऑपरेशन।
ऑपरेशन रूम को सीज़ कर दिया है प्रबधक को नोटिस जारी किया गया है अगर जवाब नहीं आता है तो राजिस्टेशन रद्द किया जाएगा।
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बेंवा स्थित है सन राईस हॉस्पिटल का है मामला।
www.khabarjagat24.com
रिपोर्ट बजरंगी प्रसाद चौधरी