December 2, 2024

पंथी लोकनृत्य ने दर्शकों का मन मोह, मंगलवार को स्टार नाइट में भोजपुरी गायक गोपाल राय अपनी प्रस्तुति देंगे

0

 

पंथी लोकनृत्य ने दर्शकों का मन मोह, मंगलवार को स्टार नाइट में भोजपुरी गायक गोपाल राय अपनी प्रस्तुति देंगे

 

उत्तर मध्य क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र द्वारा आयोजित राष्ट्रीय शिल्प मेले ने दो दिनों में ही धूम मचा दी है।

विभिन्न राज्यों से लाए गए हस्तशिल्प उत्पादों के साथ ही सांस्कृतिक संध्या में लोकगाय व नृत्य लोगों को खूब पसंद आ रहा है।

लोग खरीददारी के साथ ही साथ भव्य कार्यक्रमों का लुफ्त उठा रहे हैं। मुक्ताकाशी मंच पर सोमवार को विभिन्न राज्यों से आए कलाकारों ने मनमोहक नृत्य से उत्तर मध्य क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र के शिल्पहाट में सुर, लय व ताल की छटा बिखेरी। कार्यक्रम की शुरुआत वाराणसी के आनंद मिश्रा एवं साथी ने वाद्ययंत्र से किया। इसके बाद राजाभोज की नगरी धार से आयी श्वेता जोशी ने सुगम संगीत से समां बांधा उन्होंने कबीर दास के भजन मन लागौ मेरो यार फकीरी की प्रस्तुति देकर पूरे पंडाल को भक्तिरास से सराबोर कर दिया। इसके बाद रामा-रामा रटते बीती रे उमरिया,पूरे पंडाल को भक्तिरस से सराबोर कर दिया। इसके बाद जो भजे हरि को सदा और रघुकुल नंदन कब आओगे, रामा-रामा रटते बीती रे उमरियां तथा हम कथा सुनाते हैं राम जैसे कई तरानों पर खूब तालियां बटोरी। महाराष्ट्र से आयी पूर्णिमा चौहान एवं दल ने लावणी नृत्य की मनमोहक अंदाज ने दर्शकों को खूब रास आया। मध्य प्रदेश के लोकनृत्य राई की मनमोहक प्रस्तुति परवीन खान और साथी कलाकारों ने की। इसी कड़ी में कलाकारों द्वारा केरल का ओपन्ना व तमिलनाडु का कावड़ी तथा छत्तीसगढ़ का पंथी लोकनृत्य की प्रस्तुति देकर खूब वाहवाही पायी। साथी कलाकारों में तबले पर अजय बनर्जी, कीबोर्ड पर सत्य प्रकाश आक्टोपैड पर सुरेन्द्र शर्मा तथा हारमोनियम पर अनुराग मिश्रा रहे। स्टार नाइट में कल प्रसिद्ध भोजपुरी गायक गोपाल राय अपनी प्रस्तुतियों से लोगों का मनोरंजन करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

चर्चित खबरे