December 4, 2024

जैन समाज का त्रिदिवसिय महासम्मेलन का हुआ शुभारंभ

0

जैन समाज का त्रिदिवसिय महासम्मेलन का हुआ शुभारंभ

श्री जिनवाणी अस्थाप, वेदी प्रतिष्ठा, तिलक महोत्सव की आज से शुरुवात हुई


जिसमे आज प्रातःजैन समाज ने प्रभात फेरी निकाली फिर तारण तरण जैन मंदिर में जैन मंत्रो के साथ श्री तारण त्रिवेणी ग्रंथ का पाठ एव ग्रंथो का वाचन हुआ बाहर से पधारे विद्वान श्री शांता नंद जी ,श्री आत्मा नंद जी ,श्री नित्या नंद जी महाराज, साध्वी बहनों में विमल श्री,ममल श्री, जिनह श्री ने प्रवचन किए और महावीर के बताए रास्ते पर चलने का उद्देश दिया उन्होंने कहा कि *_ह्रदय के दर्पण को इतना साफ रखो की ,आत्म प्रतिबंब उसमें झलक जाए।*_ उसके उपरांत दोपहर में धर्म धुवजा फहराई गई ओर धर्म ध्वज को तथा जिनवाणी को सर पर रखकर सम्मान के साथ जुलूस निकाला।जुलूस कार्यक्रम स्थल राम लीला मैदान से ढोल वाजे के साथ भजन कीर्तन करते हुए जैन चेत्यालय छोटी बाजार लाये ओर मंत्रो के साथ मा जिनवाणी को वेदी में विराजमान कराया । जिनवाणी की जिनवाणी की शोभायात्रा में सैकड़ों लोग शामिल रहे।एवं भगबान महावीर के उम्देशो को ,सिद्धांतो को ,आत्म सात का करने का संकल्प लिया। उसके बाद शाम को विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम चले सैकड़ों के तादाद में बाहर से जैन बंधु आए कार्यक्रम में भागीदारी की। बता दे कि कई वर्षो के उपरांत तारण तरण दिगंबर जैन समाज वृहद स्तर पर यह कार्यक्रम आयोजित कर रहा है इस अवसर पर स.र.श्री मंत सेठ अशोक कुमार जी जैन सागर, समाज रत्न श्री मंत विकास समैया खुरई, समाज रत्न स्वदेश जैन सागर, मनोहर लाल जैन भोपाल , सेठ अक्षय कुमार जैन अमर पाटन,सेठ पंकज कुमार जी जैन गंज बासौदा,प्रो.प्रहलाद जी भोपाल, राकेश जैन,मुकेश जैन, सुभाष जैन,दिनेश मोइया, श्रीमती विनोद जैन, अल्पसंख्यक मोर्चा भाजपा के क्षेत्रीय सदस्य योगेश जैन प्रकाश जैन,संजय जैन, एवं श्रेस्ति गण उपास्थि रहे।
www.khabarjagat24.com
रिपोर्ट दिलीप जैन बीरेंद्र गुप्ता

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *