September 20, 2024

मवेशियों की अव्यवस्था बदहाल जिम्मेदार मौन ,

0

मवेशियों की अव्यवस्था बदहाल जिम्मेदार मौन ,

 

सिद्धार्थनगर के बिस्कोहर नगर पंचायत मे बदहाल मवेशियों की स्थिति दिखाई देती नजर आ रही है। सरकार के द्वारा छुट्टा घूम रहे मवेशियों की व्यवस्था को लेकर नगर पंचायतों मे गौशाला की व्यवस्था कराती है। तो दूसरी तरफ अव्यवस्था मे घूम रहे मवेशियों की दयनीय स्थिति बनी हुई है। जहाँ नगर पंचायत अध्यक्ष को मवेशियों की दयनीय स्थिति की जानकारी दिया गया। लेकिन कोई भी निराकरण नहीं निकला वहीं नगर पंचायत के राजा के द्वारा कई लोग एकत्रित होकर उसकी दवा कराया जो कि जो मवेशी घूम रहा था। उसके पैर मे कीड़े पड़े हुए थे। काफी खून निकल रहा था। लेकिन वहाँ कोई नहीं पहुंचा ये बदहाल स्थिति नगर पंचायत बिस्कोहर की है।सडक पर घूम रहे छुट्टा पशु राहगीरो को चोटिल कर रहे हैं।लेकिन जिम्मेदार कान मे जू’ तक नही रेंगता। वही इस सम्बन्ध मे ईओ बिस्कोहर से बात किया तो उन्होने कहा अपना कर्मचारी भेजवा कर दिखवा लेता हूँ।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *