शहीद वाल एक बार फिर विवादों के घेरे में, श्यामसुंदर सिंह पटेल ने लगाए गंभीर आरोप
प्रयागराज। आओ चले कुछ अच्छा करें मिशन के तहत स्थापित शहीद वाल एवं हिंदू महिला इंटर कॉलेज के अंदर से वीरेंद्र पाठक का अवैध कब्जा कब हटेगा ,शासन प्रशासन ध्यान दें
वीरेंद्र पाठक अवैध कब्जाधारी है हिंदू महिला इंटर कॉलेज प्रयागराज का और भ्रष्टाचार में पूरी तरह लिप्त है यह शहीद वाल पूर्व सैनिकों तथा क्षेत्रीय अभिलेखागार प्रयागराज के तन मन धन से सहयोग पर संपन्न हुआ है जिसे आज स्मार्ट सिटी के नाम पर पी डी ए ने इसे सुंदर व आकर्षक बनाया है इसलिए इसमें किसी का कब्जा नहीं होने देना चाहिए अवैध कब्जाधारी वीरेंद्र पाठक की मदद में आप लोग खुद कब्जाधारी ना बने शहीद वाल आओ चले कुछ अच्छा करें मिशन पर उसकी टीम द्वारा शुरुआत की गई है और उसी के द्वारा बनाया गया है बाद में वीरेंद्र पाठक अनावश्यक हिंदू महिला में अंदर कब्ज़ा किया अभी भी कोठरी कब्जा किए हुए हैं और शहीद वाल को भी कब्जा करने का कार्य कर रहे है इसलिए कब्जा की गई विवादित जगह से बचिए , शहीद वाल प्रयागराज के पूर्व सैनिकों और क्षेत्रीय अभिलेखागार तथा आओ चले कुछ अच्छा करें मिशन की टीम की सोच और उनके सहयोग का परिणाम है जिसका श्रेय लेने के लिए बिरेंद्र पाठक मीडिया में होने के नाते फायदा उठाते हैं इस संबंध में कई पेज की पत्रावली हमारे पास उपलब्ध है जिसके कुछ पत्र आपकी जानकारी हेतु प्रस्तुत है इस संबंध में लोगों जानकारी नहीं है तो जानकारी कर लीजिएगा तब शहीद वाल के लिए जय और आओ चले कुछ अच्छा करें मिशन के तहत दर्शनीय स्थल पर शहीदों को नमन करें भारत माता की जय ,वीर शहीद अमर रहे, जय हिंद बोले