November 22, 2024

पीएम मोदी के साथ नाश्ता फिर बस परेड वापसी पर टीम इंडिया को नहीं सांस लेने की फुर्सत ऐसा है शेड्यूल…

0

पीएम मोदी के साथ नाश्ता फिर बस परेड वापसी पर टीम इंडिया को नहीं सांस लेने की फुर्सत ऐसा है शेड्यूल…


बारबाडोस में दुनिया जीतकर टीम इंडिया के वर्ल्ड चैंपियन सितारे बस कुछ ही घंटों बाद भारतीय जमीन पर अपने कदम रखेंगे। जिस ट्रॉफी का इंतजार पिछले 17 साल से था, वो एक बार फिर भारत लौट रही है। रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम इंडिया टी20 वर्ल्ड कप 2024 का खिताब जीतने के बाद गुरुवार 4 जुलाई को देश लौट जाएगी. बीसीसीआई सचिव जय शाह की अगुवाई में टीम इंडिया और सपोर्ट स्टाफ एक चार्टर प्लेन से भारत लौट रहे हैं। अब टीम वर्ल्ड चैंपियन बनी है तो वो देश में भी इसका जश्न मनाना चाहती है और इसलिए 4 जुलाई को नई दिल्ली से लेकर मुंबई तक कुछ खास इवेंट्स में टीम को हिस्सा लेना है। यानी भारतीय खिलाड़ियों को सांस लेने की भी फुर्सत नहीं रहने वाली।29 जून को टीम इंडिया ने फाइनल में साउथ अफ्रीका को हराकर खिताब जीता था। टीम इंडिया इसके बाद से ही बारबाडोस में फंसी हुई थी, क्योंकि तूफान के कारण इस देश के एयरपोर्ट बंद थे। ऐसे में भारतीय बोर्ड ने एयर इंडिया का स्पेशल प्लेन मंगवाया और अब आखिरकार 3 जुलाई को टीम इंडिया वहां से रवाना हो गई। टीम इंडिया सीधे नई दिल्ली आएगी, जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वर्ल्ड चैंपियन खिलाड़ियों से खास मुलाकात करेंगे और फिर मुंबई में फैंस के बीच टीम जश्न मनाएगी।
भारतीय टीम और फैंस के लिए ये दिन बेहद खास होने वाला है क्योंकि पूरे 17 साल बाद भारतीय खिलाड़ी एक बार फिर ‘ओपन-बस परेड’ में शामिल होंगे। यानी एक खुली बस में खिलाड़ी और सपोर्ट स्टाफ वर्ल्ड कप ट्रॉफी के साथ मौजूद रहेंगे और मरीन ड्राइव पर फैंस के बीच ये परेड निकलेगी। इससे पहले 2007 में भी टी20 वर्ल्ड कप जीतने के बाद ऐसी परेड मुंबई में निकली थी। कैसा है टीम इंडिया का 4 जुलाई का पूरा शेड्यूल, आपको यहां बताते हैं।

टीम इंडिया का शेड्यूलः 4 जुलाई

6am- नई दिल्ली एयरपोर्ट पर टीम उतरेगी।

6.45am- आईटीसी मौर्या होटल में टीम रुकेगी।

9am- प्रधानमंत्री आवास के लिए रवाना.

10am-12pm- प्रधानमंत्री आवास में स्पेशल फंक्शन

12pm- होटल के लिए रवाना।

12.30pm- एयरपोर्ट के लिए रवाना।

2pm- मुंबई के लिए रवाना।

4pm- मुंबई एयरपोर्ट पहुंचेगी टीम।

5pm- ओपन-बस परेड, मरीन ड्राइव से वानखेडे स्टेडियम तक।

7pm- वानखेडे स्टेडियम में खास सम्मान समारोह।

7.30pm- होटल ताज के लिए रवाना।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

चर्चित खबरे