पेड़ से आम तोड़ने की सजा देने के लिए मनबढ़ वृद्ध ने किशोर को डंडे से पीटकर किया अधमरा, वीडियो वायरल होने के बाद गिरफ्तार
गाज़ीपुर भांवरकोल थानाक्षेत्र के मसोन में एक वृद्ध ने एक किशोर को उसके पेड़ से आम तोड़ने के चलते डंडे से बुरी तरह से मारा पीटा। जिसका किसी ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। वीडियो वायरल होते ही हर व्यक्ति आक्रोश दिखाते हुए आरोपी की गिरफ्तारी व कड़ी सजा की मांग करने लगा। जिसके बाद पुलिस ने उक्त वीडियो का संज्ञान लेते हुए मसोन के केवड़ा गांव निवासी चंद्रजीत यादव को गिरफ्तार कर लिया और उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज करके उसे जेल भेज दिया गया। इस मामले में केवड़ा गांव निवासी जयनारायण यादव ने तहरीर देकर बताया कि उनके पुत्र अनिल यादव को आम तोड़ने की बात को लेकर उसके ही गांव के चंद्रजीत यादव ने डंडे से मारकर लहूलुहान कर दिया। इस घटना का किसी ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। वीडियो वायरल होने के बाद हर कोई वृद्ध के प्रति नाराजगी दिखाते हुए उसे कोस रहा था कि पेड़ से आम तोड़ने जैसी मामूली सी बात पर वृद्ध ने उस किशोर को अधमरा कर दिया।